प्राथमिक विद्यालय नहीं अब जीआईसी चमदेवल में होगा मतदान
चंपावत। गुमदेश के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चमदेवल में बनाए गए मतदान को बदल दिया गया है। अब जीआईसी चमदेवल में मतदान किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी और क्षेत्रवासियों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बुधवार को गुमदेश के ऐतिहासिक चैतोला मेले को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम नवनीत पांडेय की क्षेत्रवासियों के साथ बैठक हुई। लोगों ने बताया कि इस बार चैतोला मेले की तिथि और लोकसभा चुनाव के मतदान की तिथि 19 अप्रैल एक ही दिन होने से आयोजन को लेकर मुश्किल हो रही है। मतदान स्थल राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बनाया गया है। यहां मेला होने से समस्या आ सकती है। इस पर सर्वसम्मति से जीआईसी चमदेवल को मतदान केंद्र बना दिया गया। इस दौरान मेले की तैयारियों को लेकर चर्चा भी की गई। बैठक में मेला समिति अध्यक्ष खुशाल सिंह धौनी, कोषाध्यक्ष कल्याण सिंह धौनी, प्रधान देव सिंह धौनी, युगल किशोर धौनी, मदन कलौनी, शंकर पांडेय, पुष्कर बोहरा आदि मौजूद रहे। संवाद