किसानों के समर्थन में कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली आज; 2 हजार किसानों के जुटने का दावा, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल करेंगे संबोधित
किसान आंदोलन के समर्थन में हाडौती संभाग में भी कांग्रेस आंदोलन में उतर गई है जिसकी शुरुआत कोटा में ट्रैक्टर रैली से होगी। किसानों के समर्थन में कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस बड़ी ट्रैक्टर रैली आयोजित करने जा रही है। जिसमें कोटा सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में किसान शरीक होंगे। रैली के बाद सीएडी सर्किल ग्राउंड पर सभा आयोजित होगी।
इसमें यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल सहित हाडौती सम्भाग के कांग्रेस नेता संबोधित करेंगे। तैयारियों को लेकर देर शाम यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने सभा स्थल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मीडिया से बातचीत में मंत्री धारीवाल ने कहा कि देश के किसानों के दिमाग में बात बैठ गई कि हमें कॉरपोरेट हाउसेज का गुलाम बनाया जा रहा है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी ने बताया कि रैली में हाडौती संभाग के किसान शामिल होंगे। जो बूंदी रोड, बारा रोड, झालावाड़ रोड, सांगोद रोड सहित सभी इलाकों से ट्रैक्टर में सवार होकर शहर की ओर कूच करेंगे। जो ट्रेक्टर रैली से सीएडी सर्किल स्थित पशु ग्राउंड में पहुंचेंगे। यहां किसान सभा का आयोजन किया गया है। आयोजन को लेकर कांग्रेस शहर व देहात के पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है। रविंद्र त्यागी ने ट्रेक्टर रैली में दो हजार की तादाद में किसानों के पहुंचने का दावा किया है।