रामनगर में गैस पाइपलाइन डालने का काम शुरू
रामनगर। रामनगर में गैस पाइन बिछाने का काम शुरू हो गया है। कार्यदायी संस्था सड़क कटिंग कर पाइपलाइन डाल रही है। उम्मीद है कि दो से तीन माह के भीतर कार्य पूर्ण हो जाएगा। साल 2015 में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस विनियामक बोर्ड से गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए नैनीताल जिले का सर्वेक्षण कराया गया था। रामनगर में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) को गैस पाइप लाइन बिछाने का कार्य करना था। साल भर पहले एचपीसीएल ने क्षेत्र में गैस वितरण के बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए गतिविधियां शुरू कर दी थी। कार्यदायी संस्था ने नगरपालिका की सीमा के अंतर्गत मोहल्ला पंपापुरी, भरतपुरी, दुर्गापुरी, टेड़ा रोड क्षेत्र में 10 किलोमीटर में गैस पाइपलाइन डालने का काम शुरू कर दिया है। समाजसेवी हरीश चंद्र सती ने बताया कि पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू हो चुका है। इससे स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलेगी। दूसरी ओर कार्यदायी संस्था के सुपरवाइजर जितेंद्र कुमार ने बताया कि अभी पंपापुरी में पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है। दो से तीन माह के भीतर रामनगर में पाइपलाइन बिछाने का काम को खत्म किया जाएगा। पाइपलाइन बिछाने के बाद टेस्टिंग होगी।