सात करोड़ की लागत से नाले को पाटकर होगा सड़क का निर्माण
पिथौरागढ़। नगर के पाट्टा के लोगों को जल्द सड़क की सुविधा मिलेगी। नाले को पाटकर सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए सात करोड़ की धनराशि स्वीकृत हुई है। अगले एक साल में इस क्षेत्र के लोगों को यातायात की सुविधा मिल जाएगी। बजेटी का सेरा पाट्टा तक पहुंचने के लिए सड़क तो दूर उचित पैदल मार्ग तक नहीं हैं। जो मार्ग पहले से हैं वह बेहद संकरे हैं। कुछ स्थानों पर अतिक्रमण के कारण लोगों के लिए जरूरी सामान घर तक पहुंचाना भी कठिन होता है। किसी के बीमार पड़ने पर पीठ पर रखकर सड़क तक पहुंचाना पड़ता है। क्षेत्र के लोग लंबे समय से पांडेगांव पुल से सड़क निर्माण की मांग उठा रहे थे। सड़क के लिए भूमि उपलब्ध नहीं होने के चलते लोक निर्माण विभाग ने पांडेगांव गधेरे को पाटकर सड़क बनाने का प्रस्ताव तैयार किया था जिसे कुछ समय पूर्व शासन से स्वीकृति के बाद सात करोड़ की धनराशि भी जारी हो गई है। इस धनराशि से पांडेगांव पुल से पाट्टा की ओर 350 मीटर आरसीसी डालकर सड़क तैयार की जाएगी। पुल से नीचे कुजौली की ओर 250 मीटर सड़क का निर्माण इसी तरह कराया जाएगा। पांडेगांव में बहने वाले गधेरे के ऊपर सड़क निर्माण की पूर्व में स्वीकृति मिल चुकी है। सड़क निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया की गई थी जो सिंगल टेंडर के कारण निरस्त हो गई। फिर से टेंडर लगाया गया है। 10 अप्रैल को टेंडर खोला जाएगा। एक वर्ष के भीतर कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।दिनेश जोशी, सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग।