जून के लिए हुई शुरू, सीटीआर के सभी जोनों में हो रही जंगल सफारी
जंगल की सफारी के लिए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) पैक हो गया है। मई माह की ऑनलाइन बुकिंग फुल हो चुकी है। अब जून के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में ढेला, झिरना, गर्जिया, बिजरानी, ढिकाला और दुर्गादेवी पर्यटन जोन हैं। इनमें बुकिंग के लिए कॉर्बेट पार्क की वेबसाइट पर सैलानी 45 दिन पहले ही एडवांस बुकिंग कराते हैं ताकि समय रहते बुकिंग मिल जाए। रात्रि विश्राम व सफारी के लिए होने वाली एडवांस बुकिंग मई के फुल हो गई है। ऐसे में अब सैलानी जून माह के लिए ऑनलाइन बुकिंग करा रहे हैं। कॉर्बेट पार्क में इन दिनों जंगल की सफारी करने के लिए लाखों की संख्या में सैलानी आ रहे हैं। सैलानियों की भीड़ से पर्यटन कारोबारियों में उत्साह देखा जा रहा है। होटल और रिजॉर्ट के अलावा रामनगर वन प्रभाग के सीतावनी जोन, तराई पश्चिमी वन प्रभाग के फाटो व हाथीडगर जोन में भी सैलानी अच्छी खासी संख्या में जंगल सफारी करते हैं। कॉर्बेट पार्क के वार्डन अमित ग्वासीकोटी ने बताया कि मई का पूरा महीना ऑनलाइन बुकिंग के लिए पैक हो चुका है। जून माह में बुकिंग शुरू हो चुकी है।