गेंदबाजों के औसत प्रदर्शन ने बढ़ाई चिंता, बुमराह के अलावा अन्य तेज गेंदबाज कर रहे संघर्ष

आईपीएल 2024 सीजन के तुरंत बाद अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। इसके लिए आने वाले कुछ ही दिनों में भारतीय टीम घोषित होगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टीम चयन को लेकर अगले दो-तीन दिन में बैठक होनी है जिसमें 15 सदस्यीय टीम के लिए चुने जाने खिलाड़ियों पर अंतिम मुहर लग सकती है। चयनकर्ताओं के सामने बल्लेबाजी में काफी विकल्प हैं और स्पिन गेंदबाजी आक्रमण भी अच्छी स्थिति में दिख रहा है, लेकिन भारत के लिए सबसे बड़ी चिंता तेज गेंदबाजों का औसत प्रदर्शन है जिसमें जसप्रीत बुमराह के अलावा अन्य कोई तेज गेंदबाज आईपीएल के मौजूदा सीजन में प्रभाव छोड़ता नहीं दिखा है।