Sun. Nov 16th, 2025

अधिकारी व कर्मचारी की सुरक्षा की दृष्टि से बॉडी सैनिटाइजेशन टनल को मुख्य द्वार पर लगाया गया

स्मार्ट सिटी कंपनी ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए शहर का पहला बॉडी सैनिटाइजेशन मशीन का सिस्टम शुरू किया है। स्मार्ट सिटी कंपनी स्थित कोरोना वार रूम में हर अधिकारी व कर्मचारी की सुरक्षा की दृष्टि से बॉडी सैनिटाइजेशन टनल को मुख्य द्वार पर लगाया गया है। स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ दीपक सिंह ने बताया की इस टनल में प्रवेश करते ही सैनिटाइजेशन के लिए बौछार की जाती है। यह टनल सेंसर बेस्ड है। कोरोना कंट्रोल रूम में 24 घंटे लगभग 200 अधिकारी व कर्मचारी कार्य कर रहें। इनकी सुरक्षा की दृष्टि से सैनिटाइजेशन आवश्यकता है। कंट्रोल रूम में आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक इस मशीन को भोपाल नगर निगम के इंजीनियर ने सिर्फ बहुत कम लागत में बनाया है। स्मार्ट सिटी दफ्तर के अंदर प्रवेश करने वाले सभी लोग इसमें से होकर ही प्रवेश करेंगे। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में एक आईएएस अफसर भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद सभी अधिकारियों की जांच की जा रही है। कोरोना को लेकर काम करने वाले स्मार्ट सिटी कार्यालय के अधिकारियों और कमर्चारियों के लिए इस मशीन फुल बॉडी सैनिटाइजेशन मशीन को बनाया गया है।

बताया जा रहा है कि यह प्रदेश की पहली फुल बॉडी सैनिटाइजेशन मशीन है। यह भी कहा जा रहा है कि अब इसे देखकर अन्य शहरों में भी कम लागत में ऐसी मशीनें तैयारी की जा सकती हैं। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है, इनमें सबसे ज्यादा केस इंदौर में सामने आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *