उत्तराखंड में सामने आए छह नए मामले
पांच नैनीताल के और एक रुड़की का
तब्लीगी जमात में गए उत्तराखंड निवासी 12 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया जा चुका है। शुक्रवार को छह और लोग कोरोना पॉजिटिव सामने आए। इसमें पांच देहरादून और एक बाजपुर से है। गुरुवार को भी तीन जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
– उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना संक्रमण के छह नए मामले सामने आए हैं। जिसमें पांच संक्रमित नैनीताल के और एक रुकड़ी का बताया जा रहा है। अब राज्य में कोरोना के कुल 22 पॉजिटिव मामले हो गए हैं।
