Sun. Nov 24th, 2024

ऑनर ने पेश की ऑल-न्यू एपगैलरी; भारतीय बाजार के लिए लॉन्च किया ऑनर 9एक्स प्रो

नई दिल्ली, 12 मई, 2020- युवाओं के लिए खास विश्व स्तर पर अग्रणी तकनीकी ब्रांड ऑनर ने आज भारत में अपनी ऑल न्यू एपगैलरी पेश की। एपगैलरी हुवैई और ऑनर स्मार्टफोन्स के लिए आधिकारिक एप डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म है। यह दुनिया के शीर्ष तीन एप डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्मों में से एक है। ऑनर यूजर्स के लिए एक इंटेलीजेंट, मोबाइल और इंटरकनेक्टेड इकोसिस्टम की शुरुआत को चिह्नित करते हुए, ऑनर 9एक्स प्रो ऑनर इंडिया का पहला स्मार्टफोन होगा जो एपगैलरी के साथ प्री-इंस्टॉल है। हुवैई एपगैलरी के साथ मिलकर ऑनर 9एक्स प्रो का लक्ष्य उपभोक्ताओं को अपनी डायनैमिक डिजाइन और सुरक्षा, गोपनीयता, विश्वसनीयता व प्रदर्शन के मामले में एडवांस तकनीक के जरिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का बाधारहित और सहज अनुभव प्रदान करना है।

एपगैलरी दुनिया भर के युवाओं के लिए सभी-परिदृश्यों वाला इंटेलीजेंट इकोसिस्टम उपलब्ध कराने की ऑनर की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक अगला कदम है। उपभोक्ताओं को चुनने के लिए एप कई विकल्‍प प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया, एपगैलरी का यह नवीनतम अवतार एप्लीकेशंस/सेवाओं को इकट्‌ठा और वितरित करने की वैश्विक स्तर पर सफलता की गाथा लेकर आता है। इसमें लोकप्रिय वैश्विक एप्स और गुणवत्तापूर्ण-लोकलाइज़्ड एप, दोनों शामिल हैं।

इस लॉन्‍च के बारे में ऑनर इंडिया के प्रेसिडेंट श्री चार्ल्स पेंग ने अपनी बात रखते हुए कहा, “भारतीय बाजार में कंपनी की आधिकारिक एपगैलरी पेश करते हुए हम बेहद उत्साहित हैं। यही नहीं, हमने ऑनर 9एक्स प्रो भी लॉन्च किया है, जो ब्रांड के सबसे चर्चित एक्स सीरीज़ स्मार्टफोन्‍स में एक आशाजनक जुड़ाव है। ऑनर में हम अपने यूजर्स को उंगलियों के सिरे पर नए नवाचार उपलब्ध कराने में विश्वास करते हैं और ब्रांड की स्व-विकसित एपगैलरी से लैस ऑनर 9एक्स प्रो के साथ हमारा लक्ष्य अपने उपभोक्ताओं को नए इनोवेशन के अनुभव का विकल्प देते हुए सशक्त बनाना है।”

 उन्होंने आगे कहा, एपगैलरी को विश्व स्तर पर उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया मिली है, और हम भारत में भी अपने प्रयासों और सफलता की कहानी दोहराने को लेकर आश्वस्त हैं। इसके अलावा, हम एपगैलरी को और अधिक जबरदस्त एप डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म बनाने के लिए शीर्ष डेवलपर्स और एप कंपनियों के साथ लगातार काम कर रहे हैं। हम ब्रांड के प्रति अपने उपभोक्ताओं के समर्थन और प्यार की कद्र करते हैं। उनका समर्थन और प्यार हमें उनके लिए नए अनुभव और पेशकश लेकर आने के लिए प्रेरित करता है।”

ऑनर 9एक्स प्रो: असाधारण अनुभव देने वाला एक शानदार ऑल-राउंडर

ऑनर 9एक्स प्रो कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें ऑल न्यू एपगैलरी की सुविधा है। यह दमदार प्रदर्शन, बढ़ी हुई गेमिंग क्षमताओं, डायनैमिक डिजाइन और एडवांस कैमरा तकनीक के साथ सहज अपग्रेड्स की पेशकश करता है। हाई-एंड टेक्नोलॉजी और खूबसूरत डिजाइन के मेल के साथ यह हाल ही में लॉन्च किए गए ऑनर 9एक्स को अपग्रेड करता है। यह किरिन 810 प्रोसेसर होने के चलते नियमित इस्तेमाल, मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए एक अतिरिक्त दमदार परफॉर्मेंस उपलब्ध कराएगा। किरिन 810 डेडिकेटेड एनपीयू और जीपीयू टर्बो 3.0 तकनीक युक्त एक अत्याधुनिक 7एनएम प्रोसेसर है।

ऑनर की एक्स सीरीज़ ब्रांड की सबसे ज्यादा चर्चित और पसंदीदा पेशकशों में से एक रही है और ऑनर 9एक्स प्रो भी कोई कम नहीं है। यह नवीनतम स्मार्टफोन शीर्ष स्तर के 7एनएम किरिन 810 एआई चिपसेट की ताकत से लैस है। किरिन 810 हुवैई के बिल्कुल नए कंप्यूटिंग आर्किटेक्चर पर निर्मित पहला प्रोसेसर है, जो एआई द्वारा ग्रहण डीप लर्निंग को सक्षम बनाता है। यह स्मार्टफोन जीपीयू टर्बो 3.0 तकनीक और 6 जीबी रैम को एकीकृत करता है, जो यूजर्स के गेमिंग व मल्टीटास्किंग अनुभव को बढ़ाता और बेहतर बनाता है। जीपीयू टर्बो 3.0 आगे एआई एल्गोरिद्‌म को बढ़े हुए इमेज प्रोसेसिंग परफॉर्मेंस और ऊर्जा के कुशल इस्तेमाल के बीच संतुलन स्थापित करने में सक्षम बनाता है।

एफ/1.8 एपर्चर और ½-इंच सेंसर वाले एक बहु उपयोगी 48एमपी एआई ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस ऑनर 9एक्स प्रो के साथ फोटोग्राफी का अनुभव इमेज रिज़ॉल्यूशन, गुणवत्ता और प्राथमिकतापूर्ण कार्यशीलता के मामले में बेहतर हुआ है, ताकि यूजर्स हर अनमोल पल को संजो सकें। डिवाइस पर 8एमपी सुपर वाइड एंगल कैमरा (120 डिग्री एफओवी के साथ) यूजर्स को व्यापक और विस्तृत दृश्य कैप्चर करने में मददगार होता है, जबकि 2एमपी डेप्थ-असिस्ट लेंस फील्ड रिक्गनिशन टेक्नोलॉजी को गहराई देता है, ताकि बहुआयामी फोटो तैयार हो सकें। सुपर स्लो मोशन मोड 480एफपीएस पर 16एक्स तक स्लो मोशन के साथ वीडियो शूट करने की सुविधा देता है। ऑनर 9एक्स प्रो में एक इंटेलीजेंट ऑल-इन-वन सॉल्यूशन, एआईएस सुपर नाइट मोड लोडेड है। 4-इन-1 लाइट फ्यूजन तकनीक, एआई स्टेबिलाइजेशन और 102400 तक पहुंचने वाला आईएसओ लेवल रात में फोटोग्राफी की गुणवत्ता संवारने वाले अन्य समाधान हैं।

सामने की ओर, ऑनर 9एक्स प्रो स्क्रीन पर किसी भी व्यवधान के बिना सभी परिदृश्यों में निर्बाध विजुअल एक्सपीरियंस देता है। बेहद लोकप्रिय 16एमपी एआई पॉप-अप सेल्फी कैमरा आपकी खूबसूरत सेल्फी और इमर्सिव वीडियो कॉल का ख्याल रखता है। एआई वीडियो स्टेबिलाइजेशन फीचर्स से लैस यह डिवाइस अनचाहे हैंड-शेक को हटाने और वीडियो की गुणवत्ता को रिस्टोर करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन के पारंपरिक कॉन्सेप्ट को बेहतर बनाती है। व्यावहारिक और टिकाऊ यह कैमरा 15 किलो तक भार सह सकता है। इसके अलावा, इसमें ड्रॉप-डिटेक्शन मैकेनिज्म भी है, जो किसी भी दुर्घटना की स्थिति में तुरंत पॉप-अप कैमरा को स्मार्टफोन बॉडी में वापस जाने के लिए संकेत भेजता है। साइड में लगा फिंगरप्रिंट सेंसर इस नवीनतम स्मार्टफोन की सभी संभावित पेशकशों के लिए अतिरिक्त सुविधा प्रदान करता है।

कीमत और स्पेशल अर्ली एक्सेस ऑफर

मिडनाइट ब्लैक और फैंटम पर्पल कलर वैरिएंट में उपलब्ध ऑनर 9एक्स प्रो की बिक्री जल्द ही फ्लिपकार्ट पर की जाएगी और इसकी कीमत होगी 17,999 रुपए। स्पेशल अर्ली एक्सेस सेल के दौरान जोकि 21 मई 2020 को रात 12.00 बजे से लेकर 22 मई 2020 तक रात 12.00 बजे तक चलेगी,पंजीकृत उपभोक्‍ताओं को खरीदारी करते समय 3,000 रुपए की छूट का ऑफर मिलेगा और 6 महीने तक ईएमआई विकल्पों का लाभ उठाने पर कोई अतिरिक्त खर्च नहीं करना होगा। इतना ही नहीं, उपभोक्ताओं को दुर्घटना में नुकसान होने पर एक बार के मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट का लाभ भी मिलेगा, जो खरीदारी की तारीख से 3 महीने के लिए मान्‍य होगा। वे खरीदारी की तारीख से 7 दिन की रिटर्न पॉलसी का भी लाभ ले सकते हैं।

स्पेशल अर्ली एक्‍सेस ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए, उपभोक्ताओं को फ्लिपकार्ट पर रजिस्‍टर कराना होगा। यह ऑफर्स 12 मई 2020 को दोपहर 1 बजे से खुलेंगे और 19 मई, 2020 की मध्‍य रात्रि को समाप्‍त होंगे। प्रोडक्‍ट, ऑफर्स और सेल प्रोग्राम से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए, कृपया नीचे दिए गए लिंक को फॉलो करें:

https://bit.ly/3dutPCO

 नोट: सभी ट्रेडमार्क, ब्रांड नाम उनके संबंधित मालिकों की संपत्ति हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed