तैयारी / आनंद विहार रेलवे स्टेशन अस्थाई हॉस्पिटल में तब्दील, 270 आइसोलेशन कोच तैनात किए
नई दिल्ली. राजधानी में तेजी से फैल रही कोरोना संक्रमण के दौरान केन्द्र सरकार के आदेश पर उत्तर रेलवे ने अपने चार सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक आनंद विहार रेलवे स्टेशन को अस्थाई हॉस्पिटल के रूप में तब्दील कर दिया है। यहां पर उत्तर रेलवे कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए सात प्लेटफार्मों पर 270 आइसोलेशन कोच खड़ा करेगी। प्रत्येक कोच में 16 कोरोना पीड़ितों का उपचार किया जा सकेगा।
उत्तर रेलवे इस हर आइसोलेशन कोच में कोरोना के मरीजों के उपचार के लिए 3ऑक्सीजन सिलेंडर, दो बाथरूम, दो टायलेट, सभी बेड्स पर फोन चार्जिंग की सुविधा के साथ चादरें, कर्टन, दो डस्टबीन भी उपलब्ध करवाएगी। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि आनंद विहार पर रेल यात्रियों के लिए एंट्री को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। आइसोलेशन कोच तैनात करने की सूचना रेलवे ने दिल्ली सरकार के अधिकारियों को दे दिया है। इसके लिए रेलवे के अधिकारी अधिकृत है और कोचों को कब्जा में लेकर कोरोना संक्रमितों का इलाज शुरू कर सकते है।
आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर 270 आइसोलेशन कोचों को खड़ा करने की प्रक्रिया को शुरू कर दी गई है। इसके लिए गाइड लाइंस तैयार की गई है। इन सभी कोचों को गाइड लाइन के आधार पर भी प्लेटफार्म पर खड़ा किया जाएगा। आज शाम तक 170 कोच लगाए जाएंगे, जबकि कल यहां 100 कोच और तैनात कर दिए जाएंगे। हर एक कोच में 16 लोगों को भर्ती किया जा सकता है। इस तरह यहां कल तक कुल 4320 लोगों को भर्ती करने का इंतजाम हो जाएगा।
एससी जैन, डीआरएम, दिल्ली मंडल
इस आइसोलेशन कोचों से अस्थाई हास्पिटल की सुरक्षा और सफाई की व्यवस्था उत्तर रेलवे करेगी। उपचार के लिए डॉक्टर, दवा और मरीजों के लिए भोजन का इंतजाम दिल्ली सरकार को करना हाेगा।
दीपक कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर रेलवे