अगले सप्ताह भारतीय बाजार में कई फोन ला रहीं चीनी कंपनियां, शायद इनमें से कोई आपको पसंद आ जाए
चीनी कंपनी शायद इस बात को समझ चुकी हैं कि भारत में चीनी प्रोडक्ट को लेकर हो रहा विरोध सिर्फ शब्दों और सोशल मीडिया तक ही सीमित है। तभी तो न सिर्फ चीनी कंपनियां यहां नए प्रोडक्ट लॉन्च कर रही हैं, बल्कि कुछ कंपनियां तो वापसी भी कर रही हैं। अगले सप्ताह रेडमी, ओप्पो भारत में नए स्मार्टफोन लॉन्च करेंगी। वहीं, मोटोरोला जिसके राइट्स अब चीनी कंपनी लेनोवो के पास हैं वो भी नया फोन लॉन्च करेगी। साथ ही, जिओनी भी वापसी की तैयार कर चुकी है।
हम यहां आपको उन स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं जो अगले सप्ताह भारतीय टेक बाजार में लॉन्च होने वाले हैं। ऐसे में आप भी चीनी स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तब आपको नए विकल्प मिलने वाले हैं।
रेडमी 9
शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी की भारतीय टेक बाजार में जड़ें मजबूत हो चुकी है। यही वजह है कि कंपनी एक के बाद एक नए स्मार्टफोन यहां लॉन्च कर रही है। अब कंपनी 27 अगस्त को रेडमी 9 लॉन्च करेगी। इस फोन में वाटरड्रॉप-नॉच डिस्प्ले मिलेगा। रूमर्स के मुताबिक ये 3 कलर वैरिएंट में लॉन्च होगा। इसमें 10 वॉट का चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
कंपनी इस स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में रेडमी 9C के नाम से लॉन्च कर चुकी है। साथ ही, कंपनी का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम MIUI 12 भी एंड्रॉयड 10 पर रोलआउट हो चुका है।
ओप्पो A53 2020
चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो भारत में अपना नया स्मार्टफोन A53 2020 लॉन्च करेगी। इस फोन की कीमत 15 हजार रुपए के अंदर हो सकती है। कंपनी इसे वर्चुअल इवेंट में 25 अगस्त को लॉन्च करेगी। फोन में पंच-होल डिस्प्ले के साथ ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा। ये फोन फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड होगा। इस फोन को इंडोनेशिया में लॉन्च किया जा चुका है। वहां के वैरिएंट में 4GB और 64GB स्टोरज दिया गया है। वहीं, इसमें दो कलर ऑप्शन इलेक्ट्रिक ब्लैक और फैंसी ब्लू मिल रहे हैं।
ओप्पो A53 2020 में 6.5-इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले मिलेगा। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मिलेगा। इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन में 5,000mAh की बैटरी 18 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी।
जिओनी मैक्स
चीनी कंपनी जिओनी ने भारत में वापसी की तैयारी कर ली है। ये कंपनी 25 अगस्त को अपना नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अपने रिटेल पार्टनर फ्लिपकार्ट पर एक पोस्टर जारी किया है, जिसे ‘अब जिंदगी होगी मैक्स’ का नाम दिया गया है।
ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन में 6.1-इंच HD+ वॉटर-नॉच डिस्प्ले के साथ 2.5D कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन मिलेगा। फोन में 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है। जिसका स्टैंडबाई टाइम 28 दिन होगा। फोन की कीमत 6000 रुपए के करीब हो सकती है।
मोटोरोला का नया स्मार्टफोन
मोटोरोला भी अगले सप्ताह अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसका टीजर फ्लिपकार्ट पर शेयर किया था। टीजर के मुताबिक इस फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ USB Type-C पोर्ट मिलेगा। फ्लिपकार्ट के मुताबिक मोटारोला का ये फोन बिक सरप्राइज होगा। हालांकि, फोन के नाम पर अभी सस्पेंस बना हुआ है।