आज भारत में नोकिया 5.3 की सेल्स शुरू
दिल्ली: होम ऑफ नोकिया फोंस, एचएमडी ग्लोबल ने आज घोषणा की कि भारत में नोकिया.कॉम/फोंस एवं अमेजन इन पर नोकिया 5.3 की सेल आज शुरू हो गई
नोकिया 5.3 में एआई-पॉवर्ड क्वाड कैमरा, क्वालकोम स्नैपड्रैगन 665 मोबाईल प्लेटफॉर्म एवं सिग्नेचर दो दिन की बैटरी लाईफ है। एआई पॉवर्ड क्वाड कैमरा परफेक्ट शॉट लेने में मदद करता है। नाईट मोड के चलते यह यह कम रोशनी में भी बेहतरीन पिक्चर्स लेता है। वाईड एंगल एवं मैक्रो लेंस क्लोजअप, विशाल दृश्य कैप्चर करने में मदद करते हैं। इसकी विशाल 6.55′ (16.6 सेमी.) स्क्रीन के साथ आप नोकिया 5.3 पर पूरा दिन अपने पसंदीदा शो स्ट्रीम कर सकते हैं या फिर गेम्स खेल सकते हैं। नोकिया 5.3 में टिकाऊ एवं खूबसूरत नोर्डिक इंस्पायर्ड डिजाईन है। यह एंड्रॉयड10 के साथ आता है तथा एक समर्पित बटन द्वारा फैंस को गूगल असिस्टैंट की तीव्र एक्सेस प्रदान करता है।
सनमीत सिंह, वाईस प्रेसिडेंट, एचएमडी ग्लोबल ने कहाः “नोकिया 5.3 के साथ हम फैंस को एक मजबूत डिवाईस देना चाहते थे, जिसके माध्यम से वो अलग तरीके से कंटेंट का निर्माण कर सकें व उसका आनंद ले सकें। इसमें एआई-पॉवर्ड क्वाड कैमरा है। यह स्नैपड्रैगन 665 मोबाईल प्लेटफॉर्म पर बना, पहला नोकिया फोन है। नोकिया 5.3 भारतीय फैंस को एंटरटेनमेंट एवं क्रिएटिव पॉवरहाउस प्रदान कर रहा है। नोकिया 5.3 के साथ टिकाऊपन खूबसूरत लुक में आ रहा है। इसमें सिग्नेचर दो दिन की बैटरी लाईफ है। नोकिया 5.3 में आकर्षक रंग व वैरिएंट्स हैं। इसे नोकिया.कॉम/फोंस और अमेजन इन से बुक किया जा सकता है। मुझे विश्वास है कि फैंस त्योहारों के सीजन में यह फोन खरीदना पसंद करेंगे।”
निशांत सरदाना, कैटेगरी लीडर- मोबाईल फोंस, अमेज़न इंडिया ने कहाः “हमें एचएमडी ग्लोबल का पार्टनर ऑफ च्वाईस’ बनने की खुशी है। हम ग्राहकों को नया नोकिया 5.3 प्रस्तुत करके बहुत खुश हैं। नया नोकिया 5.3 आज के टेकप्रेमी यूजर्स को बेहतरीन टेक्नॉलॉजी प्रस्तुत करता है। इसका डिजाईन, क्वाड कैमरा सेटअप तथा मजबूत बिल्ड अमेजन इन वा बेहतरीन मूल्य तलाशने वाले ग्राहकों को आकर्षित करेगा। इस लॉन्च के साथ हम मोबाईल फोन की श्रेणी में अपना पोर्टफोलियो मजबूत करते रहेंगे तथा ग्राहकों को त्योहारों से पूर्व विस्तृत श्रृंखला, अतुलनीय मूल्य, सुरक्षित डिलीवरी और शॉपिंग का शानदार अनुभव प्रदान करेंगे।
अभिनव एआई इमेजिंग के साथ क्वाड कैमरा
अपने पसंदीदा क्षणों को नए तरीके से कैप्चर करें। नोकिया 5.3 नोकिया 5 सीरीज़ का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें अभिनव क्वाड कैमरा सेटअप है। यह बेहतरीन फोटोग्राफी कर सकता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा हर तरह की परिस्थिति में शानदार शॉट लेता है, जबकि मैक्रो एवं अल्ट्रा-वाईड लेंस द्वारा आप क्लोज़ अप शॉट या फिर विशाल इमेज कैप्चर कर सकते हैं। हर बार बेहतरीन शॉट प्रदान करने के लिए नोकिया 5.3 में एआई इमेजिंग एवं स्मार्ट टूल्स हैं। नाईट मोड द्वारा आप कम रोशनी में भी शानदार फोटो ले सकते हैं। पोट्रेट मोड तथा इन्हेंस्ड बोके इफेक्ट और डेप्थ सेंसर आपको पोट्रेट में सब्जेक्ट को सबसे अलग प्रदर्शित करने में मदद करते हैं
स्पीड के लिए निर्मित एवं खेल के लिए परिष्कृत
इसकी बड़ी स्क्रीन एक अलग दुनिया का अहसास प्रस्तुत करती है। नोकिया 5.3 में आप मूवीज़ एवं ऐप्स का आनंद बड़ी स्क्रीन पर ले सकते हैं6.55” की विशाल स्क्रीन आसानी से आपके हाथ में फिट हो जाती है तथा आप अपने पसंदीदा वीडियो या गेम में डूब सकते हैं। नोकिया फोन में पहली बार उपयोग किए गए क्वालकोम स्नैपड्रैगन 665 मोबाईल प्लेटफॉर्म की मदद से सिल्की स्मूथ ग्राफिक्स का मजा लें एवं ऐप्स के बीच सुगमता से स्विच करें।
साथ ही फैंस को नोकिया 5.3 में नोकिया की सिग्नेचर 2 दिन की बैटरी लाईफ मिलेगी। इसलिए उन्हें बैटरी चार्ज करने की जरूरत कम पड़ेगीएआई असिस्टेड एडैप्टिव बैटरी फीचर के साथ इसकी 4000 एमएएच की बैटरी आपको बार बार चार्ज करने की चिंता किए बगैर शो स्ट्रीम करने एवं गेम्स खेलने में मदद करेगी।
नोर्डिक इंस्पायर्ड डिज़ाईन – एंड्रॉयड द्वारा पॉवर्ड
यह टिकाऊ होने के साथ खूबसूरत है। नोकिया 5.3 में स्लीक ग्लास फ्रंट तथा कंपोजिट बैक है, जो नोर्डिक डिजाईन की विरासत को प्रदर्शित करता है। यह हजारों झीलों से प्रेरित डिजाईन है और तीन खूबसूरत फिनिश – स्यान, सैंड एवं चारकोल में उपलब्ध है
नोकिया 5.3 दो साल तक एंड्रॉयड अपग्रेड्स एवं तीन साल तक मासिक सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ आएगा। यह एंड्रॉयड 11 एवं उसके बाद के सॉफ्टवेयर के लिए तैयार है। प्योर एंड्रॉयड स्ट्रीमलाईंड इंटरफेस के साथ सॉफ्टवेयर का बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है। इसमें ब्लोटवेयर नहीं। साथ ही गूगल असिस्टैंट बटन हर जगह आपके लिए काफी मददगार रहेगा। आप गूगल असिस्टैंट के साथ अपनी तीव्र जीवनशैली के अनुरूप चल सकते हैं। आप प्रश्न पूछ सकते हैं, अपना शेड्यूल देख सकते हैं और लाईट को डिम भी कर सकते हैं।
मूल्य व उपलब्धता
ड्युअल सिम नोकिया 5.3 ऑनलाईन नोकिया कॉम/ फोंस और अमेज़न इन पर स्यान, सैंड एवं चारकोल कलर विकल्पों में 4जीबी/64जीबी और 6जीबी/64जीबी रैम/ रोम वैरिएंट्स में क्रमशः 13,999 रु. और 15,499 रु. में 1 सितंबर से मिलेगा।
नोकिया 5.3 खरीदने वाले जियो उपभोक्ताओं को 349 रु. के प्लान पर 4000 रु. के बेनेफिट्स मिलेंगे, जिसमें जियो की ओर से 2000 रु. का इंस्टैंट कैशबैक और पार्टनर स्टोर्स से 2000 रु. मूल्य के वाउचर शामिल हैं। यह ऑफर सभी नए एवं मौजूदा जियो उपभोक्ताओं के लिए लागू रहेगा।