दो कार की भिड़ंत में कोटा जा रहे धर्मगुरु की मौत, वड़ोदरा जा रहे ग्वालियर के दंपती की हालत नाजुक
ग्वालियर । उज्जैन से करीब 40 किमी दूर सोमवार को बड़नगर रोड पर हुए सड़क हादसे में एक धर्मगुरु की मौत हो गई। हादसे में पति-पत्नी समेत पांच लोग भी घायल हुए हैं। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल दंपती की हालत नाजुक बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर के गौतमपुरा निवासी धर्मगुरु जिबरील वली अल्लाह पिता अमानुल्लाह और गरीब नवाज कॉलोनी छोटा बांग इंदौर निवासी अब्दुल रफीक खान पिता अब्दुल हफीज खान कार से कोटा जा रहे थे। कार आसिफ पिता अहमद निवासी गौतमपुरा चला रहा था। रफीक ने बताया कि उनकी कार इंगोरिया स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंची थी कि उज्जैन की ओर से तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित कार (एमपी 07 सीएच 7397) मेरी कार से भिड़ गई। आमने-सामने की टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। रफीक ने बताया कि मेरी कार का सामने का हिस्सा पीछे आ गया और ड्राइवर के बगल की सीट पर बैठे धर्मगुरु जिब्ररील उसमें फंस गए। एक्सीडेंट से धर्मगुरु बुरी तरह से घायल हो गए थे। उनके सिर से लगातार खून बह रहा था। कार में फंसे होने के कारण उन्हें निकाला नहीं जा सका। हादसे में धर्मगुरु ने कार में ही दम तोड़ दिया। हादसे में रफीक को मामूली चोट आई, जबकि कार चालक आसिफ का पैर टूट गया है। उसे बड़नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लोगों की मदद से दोनों कार में फंसे घायलों को निकाला गया
रफीक ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था। दोनों गाड़ियों में घायल खून से लथपथ फंसे थे। तभी कुछ लोग आए और उन्होंने पुलिस को फोन कर एक्सीडेंट की सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस और एंबुलेंस आ गई। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों गाड़ियों में फंसे घायलों को निकाला गया।
इंगोरिया थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि दूसरी कार (एमपी 07 सीएच 7397) में सवार परिवार ग्वालियर का रहने वाला है। इस कार में सवार घायलों की पहचान अर्चना गुप्ता, विष्णु गुप्ता और आदित्य गुप्ता के रूप में हुई। गुप्ता परिवार रविवार को उज्जैन अपने रिश्तेदार के घर आया था। उज्जैन से सुबह कार से वडोदरा के लिए निकला था। एक्सीडेंट में अर्चना और विष्णु की हालत गंभीर है। उन्हें उज्जैन के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।