Sun. Nov 24th, 2024

जगदलपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

रायपुर। बीजापुर में हुए नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचे। यहां सीएम भूपेश बघेल ने भी उनके साथ शहीदों के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र किए। जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद शवों को उनके गृह जनपद के लिए रवाना किया गया। गृहमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का सामना करते वक्त शहीद हुए बहादुर सुरक्षाकर्मियों को जगदलपुर में श्रद्धांजलि अर्पित की। देश आपके शोर्य और बलिदान को कभी भुला नहीं पाएगा। पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा है। अशांति के विरुद्ध इस लड़ाई को हम अंतिम रूप देने के लिए संकल्पित हैं। इसके बाद गृह मंत्री ने जगदलपुर के वार रूम में पुलिस व अर्धसैन्य बलों के अफसरों की बैठक ली। सूत्र बता रहे अब नक्सलियों को सीधे उनके इलाके में घुसकर मारने की रणनीति बनाई जा रही है।

अमित शाह बासागुड़ा भी जाएंगे। बताया जा रहा है कि शाह का वहां जाना बहुत बड़ा इवेंट है। बीजापुर से 55 किमी दूर स्थित बासागुड़ा नक्सलियों का गढ़ है। यहां से 15 किमी आगे तररेम है, जहां इतनी बड़ी वारदात हुई है। बासागुड़ा बस्ती नक्सलियों ने उजाड़ दी।

सीआरपीएफ का कैंप और थाना होने के बावजूद नक्सली बस्ती में अक्सर वारदात करते रहते हैं। दावा किया जा रहा है कि बासागुड़ा तो सीएम और मंत्री भी नहीं जाते। ऐसी जगह देश के गृह मंत्री का जाना बहुत बड़ा मारल बूस्टर साबित होगा। यह उनका साहसिक कदम है। इधर, मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल जगदलपुर पहुंचने वाले हैं। यहां अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

बीजापुर में शनिवार को मुठभेड़ में शहीद हुए छह जवानों को पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी गई। जवानो के पार्थिव शरीर को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान परिजनों समेत पुलिस जवानों के आंखें नम थीं। इस मौके पर विधायक विक्रम मंडावी, पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा, कलेक्टर बीजापुर रितेश अग्रवाल, एसपी कमलोचन कश्यप समेत नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। श्रद्धांजलि के बाद जवानों के पार्थिव शरीर को गृह ग्राम रवाना किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed