Sun. Apr 27th, 2025

अब प्रातः 6 बजे प्रातः 9 बजे तक ही मोहल्लों की किराना दुकानें खोलने की अनुमति

ग्वालियर | 23-अप्रैल-2021

      बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कोरोना कर्फ्यू के संबंध में धारा-144 के तहत जारी किए गए आदेश में आशिंक संशोधन किया है। संशोधित आदेश के तहत अब कोरोना कर्फ़्यू के दौरान मोहल्लों की किराना दुकानें प्रातः 6 बजे से प्रातः 9 बजे तक ही खोली जा सकेंगी।
इसी अवधि में थोक व्यवसायी खेरीज विक्रेताओं को सामान की होम डिलीवरी कर सकेंगे । धारा 144 के तहत जारी किए गए संशोधित आदेश में स्पष्ट किया गया है कि प्रातः 9 बजे के बाद  दुकानें खोलने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। आदेश का उल्लंघन भारतीय दंड संहिता की धारा 188  एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत दण्डनीय होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *