Sat. Apr 26th, 2025

बिहारः कैमूर में आई तेज आंधी से गिरी दीवार, एक शख्स की मौत दूसरा युवक घायल

कैमूरः गुरुवार की रात कैमूर में आई तेज आंधी-तूफान से गिरी दीवार ने एक शख्स की जान ले ली. जबकि एक दूसरा व्यक्ति घायल हो गया. मृतक की पहचान मोहनिया थाना क्षेत्र के बरैथा गांव के कमलेश यादव के रूप में की गई है. उसकी उम्र 30 वर्ष थी. वहीं, घायल युवक कमलेश का भाई बताया जा रहा है जिसका नाम बलिस्टर यादव है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की रात बहुत तेज आंधी आई थी. इसी दौरान बलिस्टर यादव अपने भाई कमलेश यादव के साथ घर से खलिहान जाकर वहां रखे गेहूं को ढकने लगे. इसके बाद वे घर की तरफ आने लगे तो एक मकान की दीवार गिर गई. दीवार को मिट्टी (गिलवा) पर ही जोड़ा गया था.

दूसरे की जमीन पर करते थे खेती तो चलता था घर

मिट्टी पर दीवार जोड़े जाने के चलते आंधी की वजह से गिर गई. दीवार के नीत दबकर कमलेश यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे में उसका भाई बलिस्टर यादव उससे थोड़ा बगल में थी जिससे वह जख्मी होकर बच गया. कमलेश और बलिस्टर दोनों गांव में ही दूसरे की जमीन लेकर उसपर खेती करते थे.

परिवार को दी जाएगी चार लाख रुपये की राशि

इधर हादसे के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया है. सबका रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में शोक का माहौल है. घायल बलिस्टर यादव ने कहा कि वे दोनों भाई खलिहान में गेहूं ढकने गए थे ताकि बारिश आए तो गेहूं भीगने से बच जाए. इसी दौरान लौटने के क्रम में यह घटना हो गई. वहीं, मोहनिया अंचलाधिकारी ने बताया कि परिवार को आपदा के तहत मुवावजा की राशि चार लाख रुपये है वह दी जाएगी. दुःख की इस घड़ी में प्रशासन परिवार के साथ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed