Fri. Nov 22nd, 2024

10 दिनों से खेत में बने घर में छिपा बैठा था 9 फीट लंबा अजगर, आया पकड़ में

इटारसी (होशंगाबाद)। बुधवार शाम सर्पमित्रों और वन विभाग की टीम ने ग्राम सोमलबाड़ा के एक खपरैल मकान में छिपकर बैठे 9 फीट लंबे विशालकाय अजगर का रेस्क्यू किया। सर्पमित्रों ने समीपस्थ ग्राम सोमलवाड़ा से 9 फ़ीट का अजगर पकड़कर तवानगर के जंगल में छोड़ा। यह एक खेत में बने मकान में पिछले दस दिनों से दिखाई दे रहा था। गांव के बाबू मेहतो के खेत मे बने मकान में मजदूरों और मेहतो को अजगर दिखा था, इसके बाद सभी लोग डरे हुए थे। अजगर के डर से घर मे बांधे जा रहे मवेशियों को भी दूर बांधा जा रहा था। वन विभाग को सूचना मिलने के बाद बुधवार शाम को सर्पमित्र अभिजीत यादव, रोहित यादव, अमल सगोरिया ने अजगर को बमुश्किल खींचकर बाहर निकाला। वन विभाग के रेंजर जयदीप शर्मा की मौजूदगी में पंचनामा बनाकर अजगर को तवानगर के जंगल मे छोड़ा गया। जीत ने बताया कि अजगर काफी दिनों से खेत में बने मकान में छिपा हुआ था, ये पक्का था कि भूखा होने पर वह आसपास के मवेशियों को अपना शिकार बनाता। इंडियन रॉक पाइथन प्रजाति का अजगर बेहद खतरनाक हो सकता है, पकड़े जाने के बाद भी उसे काबू करना मुश्किल हो रहा था, वन अमले की गाड़ी में डालकर उसे जंगल तक पहुंचाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *