Wed. Apr 30th, 2025

मिजाज-ए-मानसून:प्रदेश में अच्छी बारिश के संकेत, लेकिन…जोधपुर को तरबतर होने के लिए 3 दिन और करना होगा इंतजार

मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। अगले कुछ दिनों में राजस्थान में बारिश का दौर शुरू होगा। इसमें सर्वाधिक बारिश दक्षिणी राजस्थान में होने की संभावना है। वहीं शेष जगहों पर भी बारिश की पूरी संभावना है। इधर जोधपुर में बादलों की आवाजाही तो जारी है, लेकिन कोई भी कम दबाव का क्षेत्र विकसित न होने तथा ऊपरी हवाओं में चक्रवात नहीं हाेने की वजह से पर्याप्त मात्रा में बादलों काे नमी नहीं मिल पा रही है। इससे तीन दिन संभाग में बारिश की संभावनाएं कम हैं। यही कारण है कि खुलकर बारिश की बजाय छितराई हुई बारिश हो रही है।

शहर का न्यूनतम तापमान मामूली गिरावट के साथ 27.9 व अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। हालांकि इन दो से तीन दिनों में पश्चिमी राजस्थान में बारिश की कुछ कम संभावना है। लेकिन इसके बाद पूरे राजस्थान में बारिश की प्रबल संभावनाएं बनेंगी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस बार मानसून में ठहराव की वजह से राजस्थान में जून व जुलाई में कम बारिश दर्ज हुई। मौजूदा परिस्थितियों में फिर से मानसून की सक्रियता बढ़ने तथा तेज बारिश की संभावनाएं बनेंगी।

अभी बादल, आगे 3 कारण करवाएंगे बरसात

आंध्रा पोस्ट पर बना ऊपरी हवाओं का चक्रवात

आंध्रा पाेस्ट पर ऊपरी हवाओं में चक्रवात सक्रिय है। गुजरात से दक्षिणी हवाओं के साथ नमी राजस्थान की तरफ बढ़ेगी। इसका असर 17 से दक्षिणी राजस्थान में दिखाई देना शुरू होगा। इससे मुख्य रूप से उदयपुर में बारिश की संभावनाएं बनेंगी। फिर 19 के आसपास असर प. राजस्थान में भी दिखाई देगा।

पश्चिमी राजस्थान में बनेगा ऊपरी हवाओं का चक्रवात

प. राजस्थान में जैसलमेर व बीकानेर के बीच कम दबाव का क्षेत्र 18 अथवा 19 को विकसित होगा। इससे यहां कनवर्जन जोन बनेगा और अरब सागर से बादल व नमी गुजरात से होते हुए राजस्थान की तरफ बढ़ेंगे। इससे उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर व बीकानेर के अलावा कई जगह बारिश होने की संभावनाएं बनेंगी।

बंगाल की खाड़ी में बनेगा कम दबाव का क्षेत्र

बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र 20 जुलाई के बाद बनना शुरू होगा। यह कम दबाव का क्षेत्र उड़ीसा, छत्तीसगढ़, झारखंड व मप्र से होते हुए राजस्थान की तरफ बढ़ेगा, जिससे पूर्वी, उत्तरी व पश्चिमी राजस्थान में बारिश की संभावनाएं बनेगी। असर 25 जुलाई तक रहेगा। इसके बाद भी बारिश की संभावनाएं बनी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *