Fri. May 23rd, 2025

हवाई सौगात:हवाई सेवा में विस्तार; अलाइंस एयर अगले महीने शुरू करेगा रायपुर फ्लाइट, फ्लाइट संख्या 15 तक पहुंच जाएगी

भोपाल से पुणे के बाद रायपुर के लिए भी फ्लाइट शुरू की जाएगी। यह फ्लाइट एयर इंडिया का सहयोगी संगठन अलाइंस एयर शुरू करेगा। अगस्त में इस फ्लाइट को शुरू करने की बात एअर इंडिया के अधिकारी कर रहे हैं। राजा भोज एयरपोर्ट के डायरेक्टर केएल अग्रवाल का कहना है कि जिन फ्लाइट्स की डिमांड आ रही है, उन्हें शुरू करने के लिए संबंधित एयरलाइन्स कंपनियों को लगातार फीडबैक पहुंचाया जा रहा है।

पिछले साल मार्च के महीने तक अलाइंस एयर द्वारा भोपाल से रायपुर के लिए फ्लाइट का संचालन किया जा रहा था। 72 सीटर एयरक्राफ्ट से संचालित यह फ्लाइट अक्सर फुल जाती रही है। इसी को देखते हुए अलाइंस एयर प्रबंधन उत्साहित है और जल्द से जल्द इस फ्लाइट को शुरू करने की घोषणा करने जा रहा है। संभावना है कि अगस्त के दूसरे सप्ताह में इसे शुरू कर दिया जाएगा। भोपाल से लखनऊ व आगरा के लिए इंडिगो द्वारा दो अगस्त से फ्लाइट शुरू की जा रही हैं। इन फ्लाइट्स के शुरू होने के बाद फ्लाइट संख्या 15 तक पहुंच जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *