Sat. Nov 23rd, 2024

अब बिलिनेयर भी नहीं रहे, चीन के लार्री चैन महीने पहले तक दुनिया के रईसों में थे शामिल

नई दिल्ली . चीन के Larry Chen पर अर्श से फर्श पर वाली कहावत सबसे सटीक बैठी है. चीन सरकार के बदले हुए नियमों के चलते Larry Chen अब अरबपति भी नहीं रह गए हैं. जबकि 6 महीने पहले तक वे दुनिया के रईसों में शामिल थे. प्राइवेट एजुकेशन सेक्टर पर चीन सरकार के सख्ती करने के कारण चेन के बिजनेस की हालत खस्ता हो गई है.
Gaotu Techedu के फाउंडर और चेयरमैन, चेन की नेटवर्थ अब 33.6 करोड़ डॉलर की रह गई है. चीन में नए नियमों के लागू होने की रिपोर्ट के बाद न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर उनकी कंपनी के शेयर्स की वैल्यू लगभग दो-तिहाई गिर गई.

चीन ने बदले नियम

पिछले सप्ताह चीन ने नए रेगुलेशंस जारी किए थे जिनसे स्कूल करिकुलम की पढ़ाई से प्रॉफिट कमाने वाली कंपनियों के फंड जुटाने या पब्लिक ऑफर लाने पर रोक लग गई है.

चेन के लिए यह एक बड़ा झटका है. इससे पहले जनवरी के बाद से उनकी कंपनी के शेयर में गिरावट के कारण उन्हें 15 अरब डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ था. उन्होंने कहा है कि Gaotu Techedu रेगुलेशंस का पालन करने के साथ ही सामाजिक जिम्मेदारियों को भी पूरा करेगी.

दूसरी कंपनियों को भी नुकसान

नए नियमों से नुकसान उठाने वालों में चेन अकेले नहीं है. TAL Education Group के CEO झैंग बैंगशिन की वेल्थ भी लगभग 2.5 अरब डॉलर घटकर लगभग 1.4 अरब डॉलर रह गई. उनकी कंपनी के शेयर्स न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर 71 प्रतिशत गिरे हैं.

इसके अलावा New Oriental Education & Technology Group Inc के चेयरमैन, यू मिनहोंग का बिलिनेयर का दर्जा भी छिन गया है. उनकी वेल्थ में 68.5 करोड़ डॉलर की कमी आई है. चीन में ऑनलाइन एजुकेशन सेक्टर 100 अरब डॉलर से अधिक का है. इस सेक्टर पर सरकार की सख्ती से कुछ ग्लोबल इनवेस्टर्स को भी नुकसान होगा.

इसके पहले चीन के चर्चित बिजनेसमैन जैक मा की भी हालत खराब हो चुकी है. उनके पीछे भी चीन सरकार का ही हाथ था. तेजी से बढ़ते जैक मा को चीनी सरकार ने तमाम तरीको से नीचे ला दिया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *