वेदर अपडेट:गांवों में हल्की बारिश, 4 दिन सक्रिय रहेगा मानसून
बाड़मेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को हल्की बारिश हुई। काफी समय के बाद बारिश का मौसम बना है। बंगाल की खाड़ी में बने कम क्षेत्र की वजह से राजस्थान में मौसम सक्रिय हुआ है। अगले कुछ दिन अब जिले में हल्की व मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है। 4 सितंबर तक जिले के कई हिस्सों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो सकती है। मंगलवार को कवास, छीतर का पार, भुरटिया, सरली सहित कई गांवों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हुई।
खेतों में जली फसलों पर बारिश से किसानों के लिए हरे चारे की उम्मीद जगी है। पिछले दिनों से कमजोर पड़ा मानसून अब एक बार फिर से सक्रिय होने के साथ ही बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक 4 सितंबर तक बारिश की संभावना है। इसके बाद 7-8 सितंबर से फिर बारिश का मौसम बनेगा। मंगलवार को बाड़मेर जिले का पारा 39.5 और 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कवास | क्षेत्र के साथ आसपास के कई गांवों में मंगलवार दोपहर को करीब आधा घंटा बारिश का दौर चला। इससे क्षेत्र के किसान खुश नजर आए। सुबह से गर्मी के चलते दोपहर को हुई बारिश से लोगों को राहत मिली। निंबाणियों की ढाणी, काऊ खेड़ा, माडपुरा बरवाला, भुरटिया, मातासर, माडपुरा सानी सहित कई गांवों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई।