राजस्थान ग्रामीण ओलिंपिक:खेल की तैयारी काे लेकर हुई बैठक में लिए सुझाव
सीकर राजस्थान ग्रामीण ओलिंंपिक खेल को लेकर मंगलवार को जिला स्टेडियम में बैठक हुई। इसमें खेल संघों, पूर्व अल्पकालीन प्रशिक्षक व जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार माैजूद रहे। जिला खेल अधिकारी ने राजस्थान ग्रामीण ओलिंपिक खेल में शामिल खेलों में ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों का पंजीकरण करने पर चर्चा की। साथ ही खेलों के सफल आयोजन के लिए खेल मैदान, खेल उपकरण एवं खिलाड़ियों के आवास व भोजन को लेकर खेल संघों के पदाधिकारियों ने सुझाव दिए।
बैठक ईश्वरसिंह, जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष जगदीश फाैजी, जिला टेनिस बाॅल क्रिकेट संघ वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार माथुर, जिला खोखो संघ के सचिव गंगाराम कुड़ी, हॉकी के संयोजक गणेशराम यादव, हैंडबॉल प्रशिक्षक अतुल कुमार शर्मा, वॉलीबाॅल प्रशिक्षक प्रकाश राम, वरिष्ठ सहायक भगवान सहाय, पूर्व अल्पकालीन प्रशिक्षक दुर्जन सिंह शेखावत, शूटिंग बॉल सुनीता चौधरी, वॉलीबाल संघ हरिशंकर बगड़िया, खो-खो संघ के रोहिताश्व, कंप्यूटर ऑपरेटर मनीष सिंह आदि थे।