Sat. Nov 23rd, 2024

प्रशासन गांवों के संग:नांगलिया गुजरवास शिविर में 150 पट्‌टे वितरित किए, तीस साल से बंद कटान का रास्ता खुलवाया

नांगलिया गुजरवास में मंगलवार को प्रशासन गांव के संग अभियान के शिविर में सबसे ज्यादा 150 पट्‌टे वितरित किए गए। मुख्य अतिथि एसडीएम जयसिंह थे। अध्यक्षता सरपंच प्रकाश अवाना ने की। तहसीलदार वीवेक कटारिया, वीडीओ छोटेलाल कटारिया, पूर्व प्रधान मदनलाल गुर्जर, क्षेत्रीय वन अधिकारी विजय फगैडिया, दयाराम मौजूद थे। शिविर में खेतड़ी तहसील में सबसे ज्यादा 150 पट्टे वितरण किए गए।

इसी प्रकार 30 साल पुराना कटान रास्ता खुलवाया। 70 नाम शुद्धीकरण किए गए। साथ ही 35 भूमिहीनों को भूमि आवंटित की गई। मेहाड़ा गुजरवास स्कूल के लिए जमीन आवंटन की। इस दौरान उत्कर्ष्ठ कार्य करने पर वीडीओ विकास चौधरी, पटवारी बलवीर, सहायक ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्र व गिरदावर सुखलाल को सम्मानित किया गया। श्योचंद मणकस, मंगला कसाणा, मुलचंद मुनिम, छोटेलाल, चिरंजी लाल, हजारीलाल पंच, सरजीत स्वामी, मदन शर्मा, दौलत किराड़, झुथाराम, देवकरण किराड़ आदि मौजूद थे।

बालाजी स्टेंड से छऊ तक सड़क के नवीनीकरण की घोषणा

बड़ागांव, छऊ ग्राम पंचायत के राउप्रा विद्यालय में शिविर लगा। शिविर में उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र सिंह ने जनसुनवाई की। ग्रामीणों ने खेल मैदान से गुजर रही 11 हजार केवी बिजली लाइन को हटाने की मांग की। तो विधायक गुढ़ा ने अपने कोष एक लाख रुपए की लागत से बिजली लाइन हटाने की घोषणा की गई। उबली का बालाजी बस स्टैंड से छऊ तक की सड़क का नवीनीकरण कराने व आंगनबाड़ी केंद्र बनाने की घोषणा की।

विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा, एसडीएम रामसिंह राजावत, विकास अधिकारी बाबूलाल रैगर, उदयपुरवाटी तहसीलदार सुभाष स्वामी, गुढ़ागौड़जी तहसीलदार सोनू आर्य व सरपंच नानची देवी आदि ने 50 परिवारों को आवासीय पट्टे जारी कर वितरण किए गए। इसके साथ ही 6 मनरेगा जाॅब कार्ड बनाएं व 47 शौचालय के आवेदन प्राप्त किए, जन्म प्रमाण 6, मृत्यु प्रमाण 2 व 50 आवासीय पट्टे जारी किए, नामांतरण 48, खाता विभाजन 5, शुद्धीकरण 48, नकल 68 व जाति -मूल प्रमाण 62 बनाएं गए। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी रेणु, समाज सेवी विद्याधर दड़िया, संजीव कुमार, पूर्व सरपंच दुर्गा फगेड़िया, संजय शर्मा छऊ, पटवारी रामचंद्र महण, जगमाल सिंह, गिरदावर महावीर प्रसाद, पीएचसी प्रभारी डॉ. अशोक सैनी आदि मौजूद थे।

पिलानी, प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार को बेरी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरपंच सुमन देवी की अध्यक्षता में शिविर लगाया गया। शिविर प्रभारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर जेपी गौड़, सरपंच सुमनदेवी, तहसीलदार मांगेराम पूनियां ने गांव के अंतिम छोर के मेहतर परिवार संजू पत्नी रामूसिंह मेहतर को रहने के लिए आवासीय भूमि का पट्टा व आवास निर्माण हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृति पत्र सौंपा। शिविर के दौरान 54 आवासीय, 63 व्यक्तिगत शौचालय के आवेदन, चार पालनहार सत्यापन, एक विधवा पेंशन, 10 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, 10 खाता विभाजन, 65 नामान्तरण, 80 शुद्धिकरण, 25 मृदा स्वास्थ्य कार्ड, दो पाईनलाईन, दो फव्वारा संयत्र स्वीकृत सहित अन्य कार्य निष्पादित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *