विरोध-प्रदर्शन:ट्रांसपोर्ट यूनियन वागड़ ट्रक ऑनर के सदस्यों ने मांगाेें को लेकर किया अनिश्चितकालीन प्रदर्शन
साबला पंचायत मे पाटिया मोड पर ट्रांसपोर्ट यूनियन वागड़ ट्रक ऑनर यूनियन के सदस्य सरकार से अपनी जायज मांगाें को मनवाने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। अपनी मांगों को पूर्ण करने साबला उपखंड अधिकारी गौतमलाल कुम्हार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि ट्रक ऑनर यूनियन की माने तो सीमेंट फैक्टरियों में ट्रांसपोर्टेशन को लेकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना ई बिडिंग, ट्रक ऑनर्स के लिए घाटे का सौदा बन रही हैं। इस ई बिडिंग ऑनलाइन व्यवस्था से ट्रक आनर्स को 25 फीसदी तक नुकसान झेलना पड़ रहा है जिसे तत्काल रूप से यूनियन बंद करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही आए दिन बढ़ते डीजल के दामों की वजह से खनन क्षेत्रों में माल, भाड़ा बढ़ाने की मांग भी की है। जब तक सरकार उनकी उक्त मांगाें को पूरा नहीं करती है, तब तक यूनियन ट्रकों का चक्काजाम रखते हुए अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे रहने का वागड़ ट्रक ऑनर यूनियन ने एलान किया। इस मौके पर विक्रमसिंह अरावली, दिलीपू बालाजी, गोपाल बालाजी मोती एनएम, गिरधारी चौधरी, मनोहर सहित कई मौजूद रहे।