स्कूलों का बदला टाइम टेबल:आज से स्कूलों का समय बदला
चूरू | जिले के सरकारी व निजी स्कूलों का आठ नवंबर से समय बदल जाएगा। सोमवार को दीपावली के बाद फिर से स्कूल खुलेंगे। एक पारी स्कूल का समय सुबह 10 से शाम चार बजे तक होगा। वहीं दो पारी वाले स्कूल सुबह साढ़े सात से शाम साढ़े पांच बजे तक लगेंगे। डीईओ मुख्यालय निसार अहमद खान ने बताया कि सभी सीबीईओ एवं संस्था प्रधानों को निदेशालय के आदेश की सूचना भेज दी है। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि जो स्कूल कक्षा एक से 12 तक हैं।
उनमें पहली पारी में कक्षा नौ से 12वीं के बच्चे आएंगे। दूसरी पारी में कक्षा एक से आठ तक के स्टूडेंट्स आएंगे। जो स्कूल कक्षा छह से 12 तक हैं और दो पारी में चल रहे हैं। वहां कक्षा नौ से 12वीं के स्टूडेंट्स प्रथम पारी में और कक्षा 6 से 8 के स्टूडेंट्स दूसरी पारी में आएंगे। इसके अलावा जिस बिल्डिंग में एक के बजाय दो स्कूल चल रहे हैं, वहां सुबह की पारी का समय साढ़े सात से बारह और साढ़े बारह से साढ़े पांच बजे तक रहेगा।