Fri. Nov 15th, 2024

राजस्व वसूली पर नाराजगी व्यक्त:राजस्व वसूली कम हाेने पर नाराजगी जताई बिजली छीजत कम करने पर पीठ थपथपाई

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वीएस भाटी ने अक्टूबर माह तक 94 प्रतिशत ही राजस्व वसूली पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने राजस्व वसूली के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। साथ ही विद्युत छीजत को 13.73 से 11.35 प्रतिशत पर लाने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की पीठ भी थपथपाई।

वीएस भाटी ने बुधवार को वीसी के जरिए निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्युत छीजत को 11 प्रतिशत तक लाने का हरसंभव प्रयास करें। कोरोना के बावजूद पिछले वित्तीय वर्ष में छीजत को 13.73 प्रतिशत पर सीमित किया है।

पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल बेहतर प्रदर्शन है, छीजत को 11.35 प्रतिशत तक सीमित करने में कामयाब रहे है। पिछले वर्ष की तुलना में 201 में से 134 सब-डिवीजन के लाॅसेज कम हुए हैं। जिन 67 सब-डिवीजनों के लॉसेज बढ़े है उनमें नागौर के सबसे ज्यादा सब-डिविजन है। इसलिए नागौर वृत्त के लॉसेज को कम करने का जिम्मा खुद एमडी भाटी ने लिया है। अजमेर शहर एवं जिला वृत्त की छीजत बढ़ने पर भाटी ने नाराजगी भी व्यक्त की।

राजस्व वसूली में तेजी लाएं : एमडी

डिस्कॉम ने अक्टूबर माह तक महज 94% राजस्व की वसूली की है। एमडी भाटी ने प्रति फीडर इंचार्ज राजस्व वसूली का औसत भी कम आने पर नाराजगी व्यक्त की। बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, नागौर में महज 85 से 90 प्रतिशत की राजस्व वसूली होने पर उन्होंने वहां के अधीक्षण अभियंताओं, लेखाधिकारियों को राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *