शिविर में दिए 205 पट्टे व 50 बिजली कनेक्शन
पंचायत समिति धवा की ग्राम पंचायत लूणावास खारा में प्रशासन गांवों के संग अभियान में आयोजित शिविर में प्रभारी उपखंड अधिकारी गोपाल परिहार की अध्यक्षता में प्रकरणों का हाथोहाथ निस्तारण किया गया। लूणी के पूर्व विधायक मलखानसिंह विश्नोई ने शिविर का निरीक्षण किया। ग्राम विकास अधिकारी प्रेमप्रकाश चौधरी ने बताया कि शिविर में 205 पट्टे, 50 बिजली कनेक्शन, 205 श्रम कार्ड, 20 आपसी सहमति से बंटवारा, 17 रास्ता प्रकरण, 92 नामांतरण, 5 शुद्धिकरण, 5 पालनहार, 5 पेंशन सहित कई प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इस दौरान पूर्व विधायक विश्नोई व प्रधान गोविंदराम भील ने स्कूल में रमसा-समसा योजना में बने तीन कक्षाकक्ष का लोकार्पण किया। शिविर में पीसीसी सचिव श्रवणराम पटेल, प्रधान गोविंदराम भील, विजयलक्ष्मी पटेल, राजेंद्र प्रसाद, तेजपाल विश्नोई, मंजू देवासी, मोहनदान देथा, रवि शेखर चौधरी, भंवर कंवर, जालाराम गोदारा, किशनसिंह सिसोदिया सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।