Tue. Apr 29th, 2025

यात्रीगण ध्यान दें:हैदराबाद-बीकानेर-हैदराबाद एक ट्रिप स्पेशल रेलसेवा का होगा संचालन

मेड़ता रोड रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए हैदराबाद-बीकानेर-हैदराबाद (01 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। यह रेलसेवा पूर्णतया आरक्षित रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन संख्या 07037, हैदराबाद-बीकानेर (01 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा 20 नवम्बर शनिवार को हैदराबाद से रात 11.50 बजे रवाना होकर 22 नवम्बर सोमवार को दोपहर 2.35 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07038, बीकानेर-हैदराबाद (01 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा 23 नवम्बर मंगलवार को बीकानेर से शाम 7.35 बजे रवाना होकर 25 नवम्बर गुरूवार को 11बजे हैदराबाद पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सिकन्दराबाद, कामारेड्डी, निजामाबाद, बसर, मुदखेड, नान्देड, पूर्ना, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, भुसावल, नंदूरबार, सूरत, भरूच, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाना, भीलडी, धनेरा, भीनवाल, मोदरान, जालौर, मोकलसर, समदडी, लूनी जं., जोधपुर, मेड़ता रोड, नागौर व नोखा स्टेशनों पर ठहराव करेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *