सेमीनार प्रतियोगिता:विज्ञान मेले में क्विज व सेमीनार प्रतियोगिता
सवाई माधोपुर राजकीय माध्यमिक विद्यालय मानटाउन में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान मेले में बुधवार को क्विज व सेमीनार प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्या एवं मेला संयोजक आभा सोनी ने बताया कि 23 नवम्बर से 25 नवम्बर तक विज्ञान मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें क्विज, सेमीनार एवं मॉडल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को जूनियर वर्ग की प्रदर्श प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता का द्वितीय चरण तथा सेमीनार प्रतियोगिता आयोजित की गई। विज्ञान मेले में 126 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में क्विज प्रभारी उमेश माथुर, संतोष कुमार शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, आलोक शर्मा, प्रतियोगिता संयोजक आभा सोनी ने निरीक्षण किया।