जोधपुर में बढा पोलो मैच का क्रेज:रामसिंह मेमोरियल कप वाओ वॉरियर्स ने होम सेंस को 2 गोल के अन्तराल से हराया

जोधपुर के महलों की ढाणी स्थित पोलो ग्राउंड में इन दिनों रामसिंह मेमोरियल कप चल रहा है। इस मैच के तीसरे दिन वाओ वॉरियर्स ने होम सेंस को 2 गोल के अन्तराल से हराया। लेजेंड पोलो क्लब के तत्वावधान में चल रहे रामसिंह मेमोरियल कप में खेले गए मैच में वाओ की ओर से प्रणव कपूर ने 4 गोल किए। शुभम गुप्ता व मनीष पारीक ने 1-1 गोल किए। होम सेंस की ओर से धनंजय सिं ने 3 व निखलेन्द्र सिंह ने 1 गोल कर अपनी टीम को 4 गोल के सम्मान जनक स्थिति में पहुंचाया।

इस कप में एस वी एम 6 टीमों ने भाग लिया है। पहले दिन इस टूर्नामेंट हीरो राइडर्स ओर मारवाड़ वारियर का सामना हुआ। हीरो राइडर्स के एलन शनि पहले दिन मैच के हीरो रहे। उन्होंने एक तरफअंदाज में खेलते हुए 6 गोल अपनी टीम के लिए दागे और अपनी टीम को विजय बनाया। मारवाड़ वारियर की तरफ से कोशिक ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 2 गोल दागे योगेशवर सिंह ने 1गोल तथा रण रणशेर पुरोहित ने 1 गोल दागा टूर्नामेंट के दुसरे दिन दो मैचों का आयोजन हुआ। जिसमें श्रीनाथ गम केमिकल का मैच वॉव मार्केटिंग ए तथा मारवाड़ वारियां का हीरो राइडर से हुआ।