बारिश के आसार:पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, जिले में एक दिसंबर से बारिश के आसार
बारां जिले में फिर मावठ के आसार बन रहे हैं क्योंकि, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, इसका असर मंगलवार से दिखेगा। बुधवार से विक्षोभ का असर बढ़ने लगेगा, इसलिए 2-3 दिसंबर को जिले में बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं तेज हवा चलने के भी आसार हैं। शहर में सोमवार काे सुबह से सर्दी का असर तेज बना रहा। धूप खिलने से वातावरण में गर्माहट रही। दिन ढ़लने के बाद वातावरण में गलन से सर्दी का असर बढ़ गया। न्यूनतम तापमान दो डिग्री लुढ़ककर 12 डिग्री सेल्सियस रह गया। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी अंडमान सागर में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इससे उत्तर-पश्चिमी भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। जिसकी वजह से कोटा संभाग में बारिश हो सकती है।