Fri. Nov 22nd, 2024

आंदोलनकारी संविदा कर्मियों के पक्ष में उतरे मंत्री हेमाराम:बोले: तीन साल हो गए, हमने वादा किया था, नियमित करने का, इसलिए धरने पर बैठे

जयपुर सरकारी सेवा में नियमित करने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे संविदा कर्मियों के पक्ष में अब सचिन पायलट समर्थक मंत्री हेमाराम चौधरी खुलकर उतर गए हैं। हेमाराम चौधरी ने संविदा कर्मियों को नियमित करने की पैरवी की है। पिछले दिनों कैबिनेट की बैठक में भी यह मामला उठाया था।
हेमाराम चौधरी ने कहा- संविदा कर्मियों को नियमित करने का हमने चुनाव घोषणा पत्र में वादा ​किया था। इसी वजह से वे लोग धरने पर बैठे हैं। मैंने मंत्री बनने के बाद कैबिनेट की पहली बैठक में ही संविदा कर्मियों को नियमित करने क मुद्दा रखा। तीन साल हो गए, हमारे घोषणा पत्र में वादा था, इस वजह से ही वे लोग धरने पर बैठे हैं। उन्हें धरने से उठाने के लिए उनकी मांग मानी जानी जरूरी है। बैठक में मुख्यमंत्री ने सर्विस कैडर बनाकर जल्द हल करने का आश्वासन दिया है। मुझे उम्मीद है। जल्द इस पर फैसला होगा।
हेमाराम विधानसभा में भी उठा चुके मुद्दा
हेमाराम चौधरी संविदा कर्मियों को नियमित करने की मांग पहले भी कई बार उठा चुके हैं। विधानसभा में भी कई बार उन्होंने घोषणा पत्र में किए गए वादे के अनुसार संविदा कर्मियों को नियमित करने का मुद्दा उठाया था।

संविदाकर्मी लंबे समय से आंदोलन पर
प्रदेश के अलग-अलग विभागों में करीब एक लाख के आसपास संविदा कर्मी काम कर रहे हैं। जो लंबे समय से नियमित करने की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में संविदा कर्मियों की समस्याओं का समाधान करने का वादा किया था। अब संविदा कर्मी वादा पूरा करने की मांग कर रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर संविदा कर्मी महीने भर से जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *