Tue. Apr 29th, 2025

उत्कृष्ट कार्य:पंचायत राज उपशासन सचिव पहुंचे कानादेव का गुड़ा काम देखकर बोले पंचायत राज्य में बनेगी मिसाल

राजसमंद उपायुक्त एवं शासन उपसचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग डॉ. प्रवीणकुमार गुप्ता ने मंगलवार काे कानादेव का गुड़ा में नई पंचायत बनने के बाद हुए विकास कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में डॉ. गुप्ता ने कहा कि कोरोनाकाल जैसी आपात स्थिति और नई पंचायत होने के बाद भी इतना उत्कृष्ट कार्य आने वाले समय में पूरे राज्य में उदाहरण बनेगा।

उन्होंने ग्राम पंचायत ने मनरेगा एवं अन्य विकास योजनाओं से निर्मित इंटरलॉकिंग सड़क, चारागाह विकास, नाली निर्माण, वृक्षारोपण सहित चारागाह में निर्मित डॉम के कार्यों की उत्कृष्ट निर्माण शैली की प्रशंसा की एवं ग्राम पंचायत के लिए नवीन भवन निर्माण के लिए मौके पर ही जयपुर बातकर कार्य शीघ्रता से प्रारंभ करने के अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए। सहायक अभियंता भवानी शंकर रेगर ने बताया कि भ्रमण के दौरान पूर्व प्रधान एवं पंचायत के विकास पुरुष शांतिलाल कोठारी, विकास अधिकारी भुवनेश्वरसिंह चौहान, उप सरपंच हजारीलाल गुर्जर, वार्डपंच मांगीलाल कुमावत, भुवनेश्वर श्रीमाली, रायकिशन, रुपलाल सेन, अशोक श्रीमाली, ग्राम विकास अधिकारी रामचंद्र कुमावत इत्यादि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *