औचक निरीक्षण:शिक्षा अधिकारियों ने किया निरीक्षण, आईसीटी लैब में कंप्यूटर शिक्षा के बारे में ली जानकारी
सवाई माधोपुर शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा राउमावि खटूपुरा का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के सहायक निदेशक नादान सिंह गुर्जर तथा एपीसी चंद्रशेखर शर्मा, पीओ अलीमुद्दीन खान द्वारा स्कूल पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने विद्यालय में चल रही व्यावसायिक शिक्षा एवं आईसीटी लैब का निरीक्षण कर छात्रों को दी जाने वाली शिक्षा के बारे में छात्रों से प्रश्नोत्तरी के माध्यम से सवाल-जवाब किए। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्थाओं के साथ ही विद्यालय के सुचारू संचालन पर संतोष व्यक्त किया। अधिकारियों ने विद्यार्थियों को कठिन परिश्रमी बनकर कंप्यूटर एवं व्यवसायिक शिक्षा का लाभ प्राप्त करने पर बल दिया।