सेविया और बार्सिलोना को मिली जीत
बार्सिलोना, लुकास ओकामपोस के अंतिम मिनटों में दागे गोल की बदौलत सेविया ने एटलेटिको मैड्रिड को 2-1 से हराकर स्पेनिश लीग ला लीगा में शीर्ष पर चल रहे रीयल मैड्रिड पर दबाव बरकरार रखा, जबकि युवा खिलाडि़यों की बदौलत बार्सिलोना की टीम भी जीत दर्ज करने में सफल रही।
खिताब की दौड़ से बाहर हो चुके बार्सिलोना ने एल्श को 3-2 से हराया। बार्सिलोना की ओर से 22 साल के फेरान जुटलगा ने 16वें, 17 साल के गावी पेइज ने 19वें और निको गोंजालेज ने 85वें मिनट में गोल दागे, जबकि एल्श की ओर से टेटे मोरंटे ने 62वें और पेरे मिला ने 63वें मिनट एक-एक गोल किए।
रोमा ने अटलांटा को हराया
मिलान, एपी। टैमी अब्राहम के दो गोल की बदौलत रोमा ने अटलांटा को 4-1 से हराकर मौजूदा सत्र में सीरी-ए की शीर्ष टीम के खिलाफ पहली जीत दर्ज की। अब्राहम ने अपना पहला गोल मैच में एक मिनट पूरा होने से पहले दागा जिसके बाद निकोलो जेनियोलो (27वें मिनट) ने टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। रोमा के ब्रायन क्रिस्टेंटे ने पहले हाफ के इंजुरी समय में आत्मघाती गोल दागा जिससे स्कोर 2-1 हो गया। क्रिस स्मालिंग (72वें मिनट) और अब्राहम (82वें) ने इसके बाद एक-एक गोल दागकर टीम को जीत दिलाई।