Thu. Nov 7th, 2024

प्रशासन शहरों के संग शिविर:प्रमुख शासन सचिव ने प्रशासन शहरों के संग शिविर में 51 लोगों को पटेटे बांटे, लोगों की समस्याएं सुनी

टोंक गुरुवार को नगरीय विकास एवं आवासन मंडल के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा ने प्रशासन शहरों के संग शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रमुख शासन सचिव ने 51 शहरवासियों को आवासीय पट्टे वितरित किए। प्रमुख शासन सचिव मीणा ने सभी विभागों की स्टॉलों का निरीक्षण कर निर्देश दिए। शिविर में जमात व शिवाजी कॉलोनी के लोगों ने पट्टे जारी करवाने के लिए सचिव से मांग की। जिस पर मीणा ने अधिशासी अधिकारी महिमा डांगी को आवश्यक निर्देश दिए। ईओ महिमा डांगी ने प्रमुख शासन सचिव को बताया कि पेरा फेरी क्षेत्र में स्थित चरागाह भूमि अभी तक नगरपालिका के नाम अंकित नहीं हुई है। इस पर कुंजीलाल मीणा ने राजस्व सचिव से दूरभाष पर बात की और पेरा फेरी क्षेत्र में स्थित चरागाह भूमि को नगरपालिका के नाम दर्ज करने के लिए कहा। इस दौरान प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार नियमों में छूट देकर आमजन को आवासीय पट्टे बांट रही है जिससे उन्हें अपने घर का मालिकाना हक मिल सके। लोगों को इस अभियान से लाभान्वित करने के लिए राज्य सरकार ने सभी विभागों को निर्देशित किया हुआ है। अभियान के दौरान लोगों की प्रत्येक समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है। शिवाजी पार्क के बाहर आयोजित प्रशासन शहरों के संग इससे पूर्व प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा का पालिकाध्यक्ष दिलीप इसरानी ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। सचिव मीणा ने अधिशासी अधिकारी महिमा डांगी से अभियान की प्रगति रिपोर्ट ली। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *