Sun. Apr 27th, 2025

आयोजित जूनियर लॉन टेनिस:जूनियर लॉन टेनिस में आरव व प्रीषा ने जीते मैच

कोटा जिला टेनिस संघ की ओर से आयोजित जूनियर लॉन टेनिस के 10, 12 व 18 आयु वर्ग के मुकाबले बुधवार को श्रीनाथपुरम स्टेडियम में खेले गए। टेनिस संघ सचिव अनिल आनंद ने बताया कि प्रतियोगिता के तीसरे दिन बारिश के कारण कोई मुकाबले नहीं हो पाए।

आज के मैच में टेनिस अध्यक्ष, लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू, टेनिस संघ के सदस्य कृष्ण वर्मा (रिटायर एसईसीएडी) दिलीप तलवार, अमित राणा, विकास कौशिक, राधेश्याम मौजूद रहे। प्रतियोगिता का समापन समारोह गुरुवार को मुख्यअतिथि केएम मीणा (एडीशनल कमिश्नर जीएसटी) द्वारा होगा। रेफरी अमृतेश कुमार ने बताया कि आज के परिणाम में बालक 10 वर्ष प्रमुख प्रताप सिंह मारू ने अद्वय सेठी को 6-2 से, आरव खंडेलवाल ने नित्य प्रजातिया को 6-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जहां आरव खंडेलवाल ने प्रताप सिंह मारू को 6-3 से हराकर फाइनल जीता। बालिका 12 वर्ष प्रीषा ने सेल्वी को 6-2 से, शिवालिनी नामा ने आराध्या को 6-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

जहां प्रीषा ने शिवालिनी नामा को 6-3 से हराकर फाइनल जीता। बालिका 18 वर्ष दिव्यांशी अग्रवाल ने मनस्वी गर्ग को 6-1 से, सागरिका चौधरी ने मनस्वी गर्ग को 6-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दिव्यांशी अग्रवाल ने सागरिका चौधरी को हराकर फाइनल जीता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *