Thu. Nov 21st, 2024

सड़क सुरक्षा:एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के 100 कार्मिक बने सड़क सुरक्षा अग्रदूत, लोगों को करेंगे जागरूक

जयपुर सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ती मौतों को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा अग्रदूत बना जा रहे हैं। ये लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागृत करेंगे। इसी के तहत बुधवार को एसएमएस हॉस्पिटल के जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के ऑडिटोरियम में हेलमेट प्रोत्साहन,शिक्षा, जागरूकता एवं अनिवार्यता अभियान के तहत राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी, आवास फाउंडेशन, जयपुर मेडिकल एसोसिएशन, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग एवं स्टील बर्ड के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसमें सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण में भाग लेने वाले ट्रोमा मेडिकल स्टाफ के 100 कार्मिकों प्रशिक्षण के बाद परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री ने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाकर अग्रदूत बनाया गया। मंत्री बृजेन्द्र ओला ने सड़क सुरक्षा अग्रदूतों को लोगों को जागरूक करने की अपील की। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.सुधीर भंडारी ने मंत्री को आश्वस्त किया कि मेडिकल कर्मी कोरोना की तरह अब सड़क सुरक्षा पर भी अच्छा कार्य करेंगे।

जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.अनुराग धाकड़ ने राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी एवं आवास फाउंडेशन का रियायती दर पर ब्रांडेड हेलमेट उपलब्ध कराने पर आभार व्यक्त किया। राजस्थान सड़क सुरक्षा के अध्यक्ष डॉ.भरत सिंह गहलोत ने सोसायटी का परिचय देते हुए हाइवे पर ट्रोमा सेंटर पीपीपी मोड पर खोलने की राय दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *