अब दून में बच्चे सीख सकेंगे बाक्सिंग के पंच, सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में शुरू हुई बाक्सिंग अकादमी
देहरादून : मुक्केबाजी के खेल में अपना करियर बनाने के इच्छुक प्रदेश के उदयीमान खिलाडिय़ों को अब दून में ही अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में बाक्सिंग अकादमी शुरू हो गई है। अर्जुन पुरस्कार विजेता प्रख्यात बाक्सर कैप्टन पदम बहादुर मल्ल ने इसका उद्घाटन किया।
सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के प्रबंधन निदेशक विपिन बलूनी ने बताया कि अकादमी में प्रदेश के उदयीमान खिलाडिय़ों को अवसर मिल सकेगा। जिसमें नामी बाक्सिंग कोच बच्चों को मुक्केबाजी के गुर सिखाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप (बीईजी) के पूर्व मुक्केबाज सूबेदार जनार्दन बलूनी ने कहा कि उनका सपना था कि वो सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद बाक्सिंग अकादमी शुरू करें। आज उनके बच्चों ने ये सपना साकार कर दिया। बलूनी ग्रुप के चेयरमैन डा. नवीन बलूनी ने अपने पिता सूबेदार जर्नादन बलूनी को यह अकादमी समर्पित की है।
इस दौरान कैप्टन प्रदीप गुरुंग, कैप्टन सीबी थापा, आनरेरी कैप्टन जसपाल प्रधान और अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज अर्जुन क्षेत्री ने भी विचार व्यक्त किए। वहीं, बीईजी के पूर्व कोच सूबेदार प्रताप सिंह, सुबेदार सुरेंद्र, पूर्व मुक्केबाज गोविंद सिंह, सूबेदार मेजर किशन सिंह धामी, पूर्व नायब सूबेदार राजेंद्र सिंह आदि भी उपस्थित रहे