Sat. Nov 23rd, 2024

जनपदीय युवा महोत्सव से वंचित रही कल्जीखाल की टीम

पौड़ी : जनपद मुख्यालय में गुरुवार को युवा महोत्सव की धूम रही। महोत्सव में 14 विकासखंडों की टीमों ने बेहतर रंगारंग प्रस्तुतियां देकर आयोजन को खास बना दिया। जनपद स्तर पर चयनित टीम अब राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले महोत्सव में शामिल होगी। लेकिन, जनपद स्तर पर आयोजित हुई इस प्रतियोगिता से विकासखंड कल्जीखाल की टीम वंचित रही। बताया गया कि यहां ब्लाक स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित न हो पाने के कारण यह समस्या पैदा हुई।

युवा कल्याण विभाग की ओर से जनपद के पंद्रह विकासखंडों में ब्लाक स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाना था। विभाग की ओर से जनपद के सभी खंड विकास अधिकारियों को पत्र भेजे गए। दिसंबर में ही ब्लाकों में युवा महोत्सव का आयोजन हुआ। खंड विकास अधिकारी कल्जीखाल हरेंद्र सिंह के मुताबिक पहले कल्जीखाल में 22 दिसंबर को युवा महोत्सव का आयोजन होना था। लेकिन, यह अपरिहार्य कारणों से स्थगित हुआ। इसे संशोधित कर तीन जनवरी किया गया। बताया कि इस संबंध में जिला युवा कल्याण विभाग को अवगत करा दिया गया था। मामला तो तब सामने आया जब गुरुवार को पौड़ी मुख्यालय स्थित नगर पालिका परिसर में युवा कल्याण विभाग ने जनपदीय युवा महोत्सव का आयोजन किया। इसमें पंद्रह ब्लाकों वाले जनपद से चौदह ही टीमें शामिल हुई। महोत्सव में लोक गीत, लोक नृत्य, एकांकी नाटक की प्रस्तुतियां दी गई। ब्लाक स्तर पर युवा महोत्सव आयोजित न कराए जाने से विकासखंड कल्जीखाल की टीम जनपदीय युवा महोत्सव में शामिल न हो सकी।

क्षेत्र के सामाजिक कार्यकत्र्ता जगमोहन डांगी ने बताया कि ब्लाक में युवा महोत्सव का आयोजन न होना दुर्भाग्य पूर्ण है। मामले की जांच होनी चाहिए। जिला युवा कल्याण अधिकारी उमेश चंद्र बहुगुणा ने बताया कि निदेशालय से 31 दिसंबर तक जनपद स्तर पर आयोजित युवा महोत्सव की सूचना मांगी गई थी। इसलिए प्रतियोगिता गुरुवार को कराई गई। चौदह ब्लाकों की टीमें ने इसमें प्रतिभाग किया। कल्जीखाल में बीडीओ के माध्यम से ब्लाक स्तरीय युवा महोत्सव की तिथि परिवर्तित किए जाने से वहां की टीम जिला स्तर पर आयोजित महोत्सव में शामिल नहीं हो पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *