पेयजल:जल जीवन मिशन – चार तहसीलों के 50 हजार घरों में पहुंचेगा पानी
चौमू जल जीवन मिशन योजना के तहत 2022 में जयपुर जिले की चार तहसील शाहपुरा, कोटपूतली, पावटा व विराटनगर में 50 हजार घरों में हर घर के नल तक पानी पहुंचेगा। शाहपुरा जलदाय विभाग एक्सईएन विशाल सक्सैना ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना के तहत चारों तहसीलों में कुल 358 राजस्व गांवों को शामिल किया गया है। जिनमें से 356 गांवों के लिए जल जीवन मिशन योजना स्वीकृत हुई।
यहां तक की 178 गांवों के लिए कार्य आदेश जारी हो चुके है। 152 गांवों के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रहा है। कुल तकनीकी स्वीकृत राशि 430 करोड़ है। शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में योजना के तहत 78 गांवों को शामिल किया गया है। शाहपुरा में 10 हजार, कोटपूतली में 15 हजार, पावटा में 15 हजार एवं विराटनगर में 10 हजार घरों में 2022 तक पानी पहुंचाया जाएगा। शाहपुरा के लेट का बास में जल जीवन मिशन योजना के तहत बनाई जा रही पेयजल टंकी।