लोक जन कल्याणकारी योजना व चिरंजीवी योजना:जनाधार सीडिंग को लेकर किशनगंज में एसडीएम ने ली राशन डीलरों की बैठक

किशनगंज कस्बे में स्थित पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को एसडीएम गौरव मित्तल की अध्यक्षता में राशन डीलरों की बैठक आयाेजित की गई। जिसमें जनाधार से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभ दिए जाने की बजट घोषणा को पूरा करने के लिए जनाधार नामांकित एनएफएस राशन कार्ड धारियों का चिन्हीकरण कर जनाधार नामांकन को लेकर चर्चा की गई।
ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी सुनील मीणा ने बताया कि एनएफएस राशन कार्डधारियों की जनाधार से मैपिंग कार्य के तहत चिन्हित हुए अनामांकित सदस्यों का प्राथमिकता से जनाधार नामांकन कराने के लिए राशन डीलरों को दिशा निर्देश दिए गए। राशन डीलरों को बताया कि एनएफएसए राशन कार्डधारियों का जनाधार से मैपिंग कार्य किया जा रहा है।
जिनका जनाधार नामांकन होना है उनका चिन्हीकरण कर ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय में सूचना उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि जिन सदस्यों का जनाधार नामांकन नहीं होगा उनको राशन नहीं मिल सकेगा। साथ ही अन्य लोक जन कल्याणकारी योजनाओं व चिरंजीवी योजना का लाभ मिलने में भी समस्या होगी। राशन डीलरों को निर्देशित किया गया कि अनामांकित सदस्यों की सिंडिग 10 जनवरी तक कराना सुनिश्चित करें।