Tue. Apr 29th, 2025

कुमाऊं विश्वविद्यालय की तीन प्रतियोगिताएं रद्द

रुद्रपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से नैनीताल, रुद्रपुर व काशीपुर में होने वाली अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिताओं को रद्द कर दिया गया है। कुमाऊं विवि के क्रीड़ाधिकारी के अनुसार प्रतियोगिताओं के शुरू होने की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए बड़े आयोजन रद्द किए जा रहे हैं। कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा ने कहा कि सरकारी गाइडलाइन को देखते हुए व कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए महाविद्यालयों की खेल प्रतियोगिताओं को रद्द किया जा रहा है। कहा कि नौ जनवरी को नैनीताल में आयोजित होने वाली लॉन टेनिस अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता को भी रद्द कर दिया गया है।

इसके साथ ही 10 से 11 जनवरी को रुद्रपुर में आयोजित होने वाली खो-खो पुरुष प्रतियोगिता व 12 से 13 जनवरी को आईएमटी काशीपुर में आयोजित होने वाली महिला खोखो प्रतियोगिता को रद्द कर दिया है। कहा कि 16 जनवरी के बाद अगर स्थिति सामान्य हुई तो प्रतियोगिताओं की तिथि घोषित की जाएगी।
डॉ. शर्मा ने खिलाड़ियों से अनुरोध किया है कि वह फिटनेस बनाए रखें और कोरोना से बचने के लिए एहतियात बरतें। इधर, कुमाऊं वि वि अंतर महाविद्यालय टेनिस प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डॉ. महेंद्र राणा ने बताया कि टेनिस प्रतियोगिता की नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *