108 एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ:रवांजना चौड़ पीएचसी को मिली एंबुलेंस, मरीजों को हॉस्पिटल ले जाने व लाने में मिलेगी सुविधा
सवाई माधोपुर चौथ का बरवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के रवांजना चौड ग्राम पंचायत में मंगलवार को विधायक अशोक बैरवा द्वारा जन समस्याएं सुनी गई। इस दौरान उनके द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 108 एंबुलेंस सेवा का उद्घाटन भी किया गया। जिसके चलते इस क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं की सुविधा और अधिक मिल सकेगी।विधायक द्वारा अधिकारियों को जनता की समस्याओं का समय पर निस्तारण किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि जन समस्याओं के निवारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
विधायक द्वारा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सबसे अधिक बजट खर्च किया जा रहा है। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 108 एंबुलेंस का उद्घाटन करते हुए कहा कि मरीजों को अस्पताल लाने एवं ले जाने में अब परेशानी नहीं होगी। इस दौरान बिजली, पानी, सड़क आदि के मुद्दों को लेकर लोगों ने समस्या विधायक के सामने रखी। जिस पर विधायक ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए समस्या समाधान के आदेश दिए। इस दौरान कई ग्राम पंचायतों के सरपंच तथा जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।