चिकित्सा विभाग में दो साल में 13000 पदों पर भर्ती:चिकित्सा मंत्री बोले- विभाग के संविदाकर्मियों को भी सेवा नियमों के आधार पर किया जाएगा परमानेंट
सीकर जिले के नीम का थाना आए चिकित्सा मंत्री प्रसादी लाल मीणा ने कहा है कि विभाग में पिछले दो साल में 13000 पदों पर भर्ती हुई है। अब जल्द ही कैबिनेट द्वारा बनने वाले सेवा नियमों के आधार पर संविदा पर कार्यरत कार्मिकों को परमानेंट किया जाएगा। मंत्री नीम का थाना में जिला अस्पताल का शिलान्यास करने आए थे।
मीणा ने कहा कि चिकित्सा विभाग में पिछले दो साल में एएनएम, जीएनएम, फार्मासिस्ट समेत कई पदों पर 13000 भर्तियां हुई हैं। साथ ही अगले छह महीने में बाकी सभी पदों पर भर्ती की जाएगी। जिससे की राज्य का स्वास्थ्य ढांचा मजबूत हो। साथ ही पहले से कार्यरत संविदा कर्मियों को भी कैबिनेट के द्वारा बनने वाले सेवा नियम के अनुसार परमानेंट किया जाएगा।
500 से ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट लगे
चिकित्सा मंत्री मीणा ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में हमने देखा कि आमजन को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। वहीं अब राज्य सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य ढांचा मजूबत करने को लेकर बेहद गंभीर है। प्रदेश में पीएचसी और सीएचसी लेवल तक 500 से ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो चुके हैं। साथ ही राज्य में टीकाकरण में भी 95 प्रतिशत लोगों को पहली और 80 प्रतिशत के करीब लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैं। जिससे कोरोना महामारी से आमजन का बचाव हो पाया है। इसके साथ ही 30 जिलों में जून 2023 तक मेडिकल कॉलेज शुरू हो जाएंगे।