भारत दौरे के लिए वेस्टइंडीज की वनडे टीम घोषित:केमार रोच की ढाई साल बाद वापसी, इंग्लैंड से मुकाबले के बाद चुनी जाएगी टी-20 टीम
भारत के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की वनडे टीम घोषित कर दी गई है। कीरोन पोलार्ड की कप्तानी में जारी 15 मेंबर्स की टीम में तेज गेंदबाज केमार रोच की वापसी हुई है। रोच ने अपना आखिरी वनडे मैच ढाई साल पहले खेला था।
वेस्टइंडीज को भारत के खिलाफ तीन टी-20 मैच भी खेलने हैं लेकिन अभी इस फॉर्मेट के लिए टीम की घोषणा नहीं हुई है। अभी वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद टी-20 टीम जारी होगी।
टीम में हुए 6 बदलाव
वेस्टइंडीज को हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। उस सीरीज में उतरी कैरेबियन टीम में 6 बदलाव किए गए हैं। चीफ सिलेक्टर डेसमंड हेंस की अगुआई में यह टीम चुनी गई है। हेंस 80 और 90 के दशक में वेस्टइंडीज के बेहद कामयाब ओपनर रहे थे। वनडे क्रिकेट में उनके नाम 17 शतक हैं। सचिन तेंदुलकर उनको ही पीछे छोड़कर इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज बने थे।
2019 में आखिरी बार खेले थे रोच
रोच पिछले दो साल से कोई व्हाइट बॉल मैच नहीं खेले थे। इंटरनेशनल मैच तो छोड़िए इस दौरान उन्होंने कोई लिस्ट ए मुकाबला भी नहीं खेला था। हेंस ने कहा- रोच हमारे प्रीमियर फास्ट बॉलर हैं और उनका अनुभव भारत दौरे पर काम आएगा।
वेस्टइंडीज की वनडे टीम
कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलन, एनक्रुमाह बॉनर, डेरेन ब्रावो, शामार ब्रूक्स, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडेन स्मिथ और हेडन वाल्श जूनियर।