छात्राओं को ऊर्जा संरक्षण के बारे में बताया
मेथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कॉलेज के प्रांगण में बीएससी और होम साइंस की छात्राओं के लिए आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर राजेश श्रीवास्तव के द्वारा भौतिक विज्ञान के अति महत्वपूर्ण विषय द वर्ड्स बिगेस्ट फ्यूजन पावर प्रोजेक्ट पर एक ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं एवं अध्यापिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ. अमिता श्रीवास्तव ने किया।
इस दौरान राजेश श्रीवास्तव ने छात्राओं को नाभिकीय संलयन ऊर्जा के भविष्य में उपयोग एवं प्रकारों पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही समझाया की 7 देशों के सामूहिक सहयोग से नाभिकीय संलयन पर आधारित अंतरराष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर यानी आईटीईआर मेगा प्रोजेक्ट की शुरुआत सन 2006 में हुई थी। इस मेगा प्रोजेक्ट से लगभग 500 मेगावाट की नाभिकीय संलयन ऊर्जा प्राप्त करके इसका उपयोग विद्युत बनाने एवं अन्य उपयोगी कार्यों में भी किया जा सकता है और इस ऊर्जा का हमारे पर्यावरण पर बहुत कम प्रभाव पड़ता है। प्राचार्य डॉ. अमिता श्रीवास्तव ने प्रोफेसर राजेश श्रीवास्तव को धन्यवाद ज्ञापित किया।