पीजी एमडी, एमएस में प्रवेश को दो ने की रिपोर्ट
श्रीनगर गढ़वाल : मेडिकल कालेज में तीन वर्षीय एमडी, एमएस पीजी पाठ्यक्रम और दो वर्षीय पोस्ट एमबीबीएस पीजी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई। दो एमबीबीएस चिकित्सकों ने पीजी में प्रवेश को लेकर सोमवार को रिपोर्ट भी की। पीजी में प्रवेश को लेकर अंतिम तिथि दो फरवरी है। श्रीनगर मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर डा. चंद्रमोहन सिंह रावत ने पीजी प्रवेश को लेकर एक प्रवेश कमेटी भी गठित कर दी है।
वर्ष 2022 में श्रीनगर मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की सीटें 100 से बढ़कर 150 हो गई हैं। एमडी और एमएस पीजी डिग्रियों के साथ ही पोस्ट एमबीबीएस पीजी डिप्लोमा में भी इस वर्ष प्रवेश को नेशनल मेडिकल काउंसिल से अनुमति मिली है। इसे लेकर श्रीनगर मेडिकल कालेज में पीजी सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। श्रीनगर मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर डा. चंद्रमोहन सिंह रावत ने कहा कि पीजी में प्रवेश को लेकर पहली काउंसलिग से 15 छात्रों को प्रवेश मिला है। पीजी की 21 सीटों पर प्रवेश होना है, जो द्वितीय और तृतीय काउंसलिग से होंगे। एमबीबीएस के बाद पीजी सीटें शुरू होने से मेडिकल कालेज से संबद्ध बेस अस्पताल में भी उपचार की व्यवस्था को और प्रभावी बनाने में भी मदद मिलेगी।
एमबीबीएस प्रथम वर्ष में 7 फरवरी तक होंगे प्रवेश
काउंसलिग के बाद श्रीनगर मेडिकल कालेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष में प्रवेश को लेकर भी अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित होने लगी हैं। श्रीनगर मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर डा. चंद्रमोहन सिंह रावत ने कहा कि प्रथम काउंसलिग के बाद प्रवेश को लेकर मेरिट में आए छात्र-छात्राओं को एमबीबीएस प्रथम वर्ष में दो फरवरी से सात फरवरी तक प्रवेश लेना है। एमबीबीएस की कुल 150 सीटों पर प्रवेश होना है।