शुद्ध के लिए युद्ध अभियान:चूरू में लिए गए तीन सैंपल
चूरू चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशन में चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत शुक्रवार को चूरू में मावा व घी के तीन नमूने लिए गए। सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है तथा इस दौरान टीम द्वारा प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई रखने, मिलावटी व एक्सपायर सामान नहीं बेचने तथा लाइसेंस बनाने के निर्देश भी दिए जा हरे है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूलसिंह बाजिया ने बताया कि शुक्रवार को चूरू शहर में फर्म महावीर मावा भंडार से मावा का एक नमूना तथा रमेश जलपान गृह से मावा का एक नमूना लिया गया है। इसी तरह फर्म अशोक कुमार आशीष कुमार से घी एक नमूना लिया गया है। तीनों नमूनों को प्रयोगशाला जयपुर जांच के लिए भिजवाया गया है जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। व्यापारियों को शुद्ध खाद्य सामग्री बेचने के लिए पाबंद किया गया।