Fri. Nov 8th, 2024

हिंडोन:पंचायत समिति सभागार में उप प्रधान और पंचायत समिति सदस्यों का आमुखीकरण शिविर आयोजित

हिंडोन मंगलवार को पंचायत समिति सभागार में विकास अधिकारी काजल शर्मा की अध्यक्षता में उप प्रधानों व पंचायत समिति सदस्यों का दो दिवसीय आमुखीकरण प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ।

विकास अधिकारी काजल शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार नवनिर्वाचित उपप्रधानों व पंचायत समिति सदस्यों का दो दिवसीय आमुखीकरण प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुआ।

प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों का पंजीकरण किया गया। सहायक विकास अधिकारी रामेश्वर प्रसाद ने पंचायती राज की त्रिस्तरीय व्यवस्था दायित्व, कृत्य एवं शक्तियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सतत विकास लक्ष्य एवं पंचायत राज संस्थाओं की भूमिका के बारे में जानकारी दी।

सहायक विकास अधिकारी नरेश कांत शर्मा ने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को आरटीआई व आपदा प्रबंधन व पंचायत राज संस्थाओं की भूमिका के बारे में प्रशिक्षण व जानकारी दी।

इस दौरान विकास अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान पंचायत राज संस्थाओं में वित्तीय प्रबंधन एवं अंकेक्षण उपलब्ध रिसोर्स निजी आय बढ़ाने के स्त्रोत के बारे में प्रशिक्षण में जानकारियां दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *